ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं हैं। अभी वह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से उबर भी नहीं पाया था कि अब इजरायल ने उस पर मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इजरायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) देर रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को निशाना बनाया गया।

इजरायल की सेना का कहना है कि हिज्बुल्लाह इन रॉकेट का इस्तेमाल इजरायली क्षेत्र की ओर तुरंत फायर करने के लिए करने वाला था। इजरायली सेना के मुताबिक, उसके लड़ाकू विमानों ने करीब 1,000 बैरल वाले 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया।

इजरायल ने कहा- आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) का कहना है कि वह अपने देश की रक्षा के लिए आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को कम करने के लिए हर तरह के उपाय आगे भी करता रहेगा।"

ओटावा: भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है। दरअसल, कनाडा सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआईएस) का कहना है कि चीन और भारत अवैध फंडिंग और दुष्प्रचार अभियान चलाकर उनके देश के प्रवासी समुदायों को प्रभावित करते हैं। सीएसआईएस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत ने कनाडा की अंदरूनी राजनीति में भी हस्तक्षेप किया है। वह फंडिंग और अन्य मदद करके अपनी पसंद के नेताओं को कनाडा की संसद तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारत सरकार कनाडा के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने और खालिस्तान आंदोलन के लिए समर्थन को कमजोर करने की कोशिश में बड़ी भूमिका निभा रही है। द ग्लोबल एंड मेल के मुताबिक, भारत पर कई आरोप लगाने वाली इस रिपोर्ट को सीएसआईएस ने 'कंट्री समरीज' नाम दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार अपनी पसंद के उम्मीदवारों को मदद करती है, इसमें नामांकन प्रक्रिया में हस्तक्षेप भी शामिल है। भारत सरकार यहीं से दखल की शुरुआत करती है।

बेरूत: मीडिल-ईस्ट में इजरायल और हमास युद्ध के बीच एक नई घटना ने इस क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। लेबनान में मंगलवार (17 सितंबर 2024) को पेजर धमाके के बाद अब यहां की राजधानी बेरूत में बुधवार (18 सितंबर) को फिर से दो धमाके हुए। बुधवार को जो धमाके हुए हैं, वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हुए हैं। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि इस बार लैपटॉप, वाकी-टॉकी और मोबाइल में ब्लास्ट हुए हैं।

रेडियो धमाकों में 100 से अधिक घायल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मताबिक हिज्बुल्लाह की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले हैंडहेल्ड रेडियो देश के दक्षिण और राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में फटे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक धमाका कल (17 सितंबर 2024) को मारे गए लोगों के लिए हिज्बुल्लाह की ओर से आयोजित अंतिम संस्कार वाले जगह के पास हुआ। यह घटना मंगलवार को लेबनान में पेजर विस्फोटों में लगभग 3,000 लोगों के घायल होने और 12 लोगों के मारे जाने के बाद हुई है। अल हदथ टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, रेडियो धमाकों में कम से कम 100 लोग घायल हो गये।

नई दिल्ली: लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार (17 सितंबर) को हुए इस सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब 2800 लोग घायल हुए है। पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में करीब 200 लोगों की हालत गंभीर है।

सीरियल ब्लास्ट से लेबनान में हड़कंप

ईरान की स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी के घायल होने का दावा किया है। सुरक्षा सूत्रों ने मीडिया को बताया कि लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में घायल होने वालों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और चिकित्सक भी शामिल हैं। हिज्बुल्लाह के लड़ाकों की ओर से कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में विस्फोट से हड़कंप मच गया है।

लेबनान में हुए इन धमाकों के बाद अफरातफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं। हालांकि, इन ब्लास्ट में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख