ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को आतंकी हमला हुआ। यहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। काबिल पुलिस ने हमले की पुष्टि की है।

काबुल पुलिस ने बताया एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी में विस्फोट कर दिया। इसमें 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग जख्मी हुए हैं।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जारदान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज दोपहर एक व्यक्ति अपने शरीर पर विस्फोटक बांधकर विस्फोट कर दिया। दुर्भाग्य से एक महिला समेत छह नागरिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

हालांकि, अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये हमला दक्षिण काबुल के कला ए बख्तियार इलाके में हुआ।

वॉशिंगटन: रफाह के पास हमास सुरंग में 6 बंधकों की लाश मिली है, जिसमें अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल हैं। खबर की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भड़क गए हैं, उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि 'हमास को अपने अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी।' ह्वाइट हाउस ने कहा कि 'हमास एक दुष्ट आतंकवादी संगठन है। इन हत्याओं के साथ ही हमास के हाथों पर और भी अधिक अमेरिकी खून लगा है। हमास ने इजरायल के लोगों और इजरायल में अमेरिकी नागरिकों के लिए जो खतरा पैदा किया है, उसे खत्म किया जाना चाहिए और हमास गाजा पर नियंत्रण नहीं कर सकता है।' बता दें कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच रफाह है, जहां पर एक क्रॉसिंग मौजूद है, इसी के जरिए बगैर इजरायल में घुसे सीधे गाजा में मदद भेजी जा सकती है।

हमास की सुरंग से 6 बंधकों के शव मिलने के बाद खान यूनिस के दक्षिण-पूर्व में अल-फखरी शहर पर इजरायली सेना छापे मारना शुरू कर दी है, साथ ही तोपखाने से गोलाबारी की जा रही है। इस मसले में इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि गाजा से बरामद शव 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए लोगों के हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार (26 अगस्त, 2024) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से संवाद हुआ। दोनों दिग्गजों की बातचीत फोन कॉल पर हुई और इस दौरान उन्होंने अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। भारतीय पीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में बताया, "आज मेरी जो बाइडन से फोन पर बात हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन की स्थिति भी शामिल है। मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया है।"

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के बारे में भी बताया। पीएम मोदी के मुताबिक, जो बाइडन के साथ उनकी बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा हुई और वहां सामान्य स्थिति की जल्द से जल्द बहाली और अल्पसंख्यकों (खासकर हिंदुओं) की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर भी जोर दिया।"

नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की बातचीत के दौरान भारतीय पीएम ने इंडिया-यूएस साझेदारी के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की तारीफ की।

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग तेज होती नजर आ रही है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला शुरू किया है। इससे पहले यूक्रेन की सेना की ओर से भी रूस पर ड्रोन हमला किया गया था। रूस के सेरातोव में एक इमारत से ड्रोन टकराया, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रूस पर यूक्रेन का 9/11 जैसा हमला है। उधर, अब कीव में कई धमाके सुने गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब ये जंग बड़ा रूप ले सकती है।

मेट्रो-बंकरों में छिपे लोग, बिजली गुल

यूक्रेन पर रूस के बड़े हमले के के बाद निप्रो समेत कई शहरों में धमाके सुने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रूस ने कई मिसाइल हमले कीव पर किये हैं। इसके बाद इन शहरों में आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्‍टेशनों और बंकरों में छुपते हुए नजर आ रहे हैं।

यूक्रेन की सेना ने सोमवार तड़के कहा कि रूस ने कीव पर ड्रोन हमला किया, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख