ताज़ा खबरें
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के दोहरे दुष्चक्र के लिए जिम्मेदार: अखिलेश

तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के आसपास और भीतर सैनिकों की तादाद बढ़ाने का आदेश दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब हमास ने शनिवार को बंधकों की तय रिहाई को रद्द करने की चेतावनी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेतन्याहू बोले- शनिवार तक रिहा करें बंधक

अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अगर हमास बंधक बनाए गए हमारे लोगों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है तो हर स्थिति के लिए तैयार रहें। नेतन्याहू ने आज वार कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की, जिसमें हमास की धमकी पर चर्चा की गई। इस चेतावनी ने संघर्ष विराम समझौते को संकट में डाल दिया है।

संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास ने फलस्तीनी कैदियों के बदले 21 बंधकों को रिहा किया था। हालांकि, उसने सोमवार को कहा कि वह तीन और बंधकों को रिहाई टाल रहा है, क्योंकि इजरायल ने गाजा में पर्याप्त मदद नहीं पहुंचने दी।

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई 'एआई एक्शन समिट' की सह अध्यक्षता की। समिट के दौरान उन्होंने अगले एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी की पेशकश की। पीएम मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन में हुई चर्चाओं में सामने आया है कि हितधारकों के दृष्टिकोण और उद्देश्य में एकता है। इस एक्शन शिखर सम्मेलन की गति को आगे बढ़ाने के लिए भारत अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करके खुश होगा। उन्होंने एआई फाउंडेशन और एआई परिषद की स्थापना के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को बधाई दी।

समिट के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि अगला एआई शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में भारत में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एआई पर भारत की नीति नवाचार की संभावना और संभावित नुकसानों के बारे में जागरूक होने के साथ-साथ अधिक उत्पादकता और अवसर प्रदान करने पर रही है। भारत ने समावेशी और टिकाऊ एआई पर नेताओं के बयान का समर्थन किया है और सार्वजनिक हित के लिए एआई को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

वाशिंगटन: इजरायल से सीजफायर के तहत हमास लगातार इजरायल के बंधकों को रिहा कर रहा है। लेकिन अब हमास ने इजरायल पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। हमास ने कहा कि वह बंधकों की रिहाई रोक सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है।

राष्ट्रपति ट्रंप बोले- आ जाएगी तबाही

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजरायल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए।

ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजरायल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘‘तबाही आ जाएगी’’।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा, ‘‘यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इजराइल इससे असहमत भी हो सकता है।’’

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होने फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर मंगलवार को इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, पेरिस में पीएम मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। फ्रांस के सैन्य बलों के मंत्री सेब लेकॉर्नो ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।

पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शिरकत की

पीएम जब हवाईअड्डे से होटल पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। फ्रांस के समय के अनुसार सोमवार देर शाम पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शिरकत की। यह भोज कृत्रिम मेधा (एआई) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पेरिस पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के सम्मान में आयोजित किया गया था।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, अपने आगमन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख