ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

ठाणे: मराठी अभिनेत्री केतकी चितले, जिन्हें पिछले महीने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वे आज ठाणे जेल से बाहर आए गई हैं। जिला न्यायाधीश एच एम पटवर्धन ने उन्हें 20,000 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी। चितले को 14 मई को एक मराठी कविता साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसमें पवार को अपमानजनक तरीके से संदर्भित किया गया था। जेल से बाहर आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, चितले ने कहा कि वह "सही समय" पर बोलेंगी। उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब "जय हिंद, जय महाराष्ट्र" के साथ दिए।

नवी मुंबई की राबाले पुलिस ने आंबेडकर युवा संघ के सदस्य स्वप्निल जगताप की शिकायत पर 30 मार्च 2020 को फिल्म व टीवी अभिनेत्री चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत एक फेसबुक पोस्ट से संबंधित थी। शिकायतकर्ता स्वप्निल ने आरोप लगाया था कि इस पोस्ट से राजनीतिक दलों के बीच परेशानी होने की संभावना है।

बेंगलुरु: रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को जमानत मिल गई है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस ने होटल में छापा मारा था, जहां रेव पार्टी में करीब 5 लोगों को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मेडिकल टेस्ट में भी सिद्धांत के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई थी।

पुलिस उपायुक्त भीमशंकर गुलेड ने जानकारी दी कि सिद्धांत और चार अन्य लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुलाने पर पुलिस के सामने पेश होना होगा।

गुलेड ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, ''इसकी पुष्टि हुई है कि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने मादक पदार्थ लिए। उनके खून की जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ लिए जाने की बात सामने आयी है। उन्हें उल्सूर थाने लाया गया है।'' पुलिस ने बताया कि रविवार रात को एमजी रोड पर एक पॉश होटल में रेव पार्टी चल रही थी, तभी पुलिस के एक दल ने वहां छापा मारा।

बेंगलुरु: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री के कई दिग्गजों का नाम ड्रग्स मामले से जुड़ता रहा है। अब ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में पुलिस ने डिटेन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर के भाई समेत कई लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे।

पुलिस ने इसी पार्टी में छापा मारकर श्रद्धा कपूर के भाई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कुल 35 लोगों के सैंपल भेजे थे जिनमें से 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी ये साफ नहीं है कि ये लोग ड्रग्स लेकर पार्टी में पहुंचे थे या फिर इन्होंने होटल में आकर ड्रग्स ली।

बता दें कि इससे पहले तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम ड्रग्स केस को लेकर सामने आते रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग नेक्सस पहली बार धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ। एनसीबी ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों से पूछताछ की और आर्यन खान समेत कई को गिरफ्तार भी किया।

नई दिल्‍ली: पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी से संबंधित विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। भाजपा के दो नेताओं की कथित टिप्‍पणी को लेकर खाड़ी देशों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ देशों ने तो भारतीय दूत को तलब कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। पूरे मामले को लेकर भाजपा फिलहाल 'डिफेंसिव' मोड में है। मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है। जहां एक टीवी डिबेट के दौरान कमेंट करने वाली नुपुर शर्मा को सस्‍पेंड कर दिया गया है, वहीं नवीन जिंदल को पार्टी से निष्‍कासित किया है।

टिप्‍पणी विवाद पर एनडीटीवी के समक्ष अपनी राय जताते हुए बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाहने कहा कि इस पूरे मामले में देर से कार्रवाई की गई। इस मामले ने अपना 'मुंह खोलने' में और निंदा करने में सरकार ने करीब एक सप्‍ताह का वक्‍त लगा दिया। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के बयान पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश जैसे देशों में सामने आते हैं। यहां शीर्ष स्‍तर पर इस तरह की बात नहीं आती। नुपुर शर्मा के बारे में नसीर ने कहा कि वह 'फ्रिंज एलिमेंट' (अराजक तत्‍व) नहीं हैं, वह भाजपा की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता हैं (थीं)।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख