ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्‍ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पनामा पेपर लीक केस में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए बुलाया। ऐश्वर्या ने करीब साढ़े पांच घंटे तक ईडी दफ्तर में पनामा लीक केस में जुड़े सवालों के जवाब दिये। आज ऐश्वर्या राय बच्चन ईडी के दिल्ली स्थित जाम नगर हाउस दफ्तर पहुंचीं। सफेद रंग की कोरोला कार में वे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में दाखिल हुईं, जहां पहले से ईडी के अधिकारी ऐश्वर्या से पूछताछ से जुड़ी सवालों की एक लंबी फ़ेहरिस्त के साथ मौजूद थे। ठीक दोपहर डेढ़ बजे ऐश्वर्या से पूछताछ शुरू की गई।

सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या से वर्जिन आइलैंड स्थित, एमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्वामित्व को लेकर पूछताछ की गई। साथ ही, कंपनी के साल 2005 से लेकर साल 2008 तक सालाना टर्नओवर और बैंक अकॉउंट से संबंधित जानकारी भी ली गई। ईडी अधिकरियों के पास पनामा पेपर लीक केस में इस कंपनी से जुड़े तमाम दस्तावेज मौजूद हैं, कंपनी के बैंक स्टेटमेंट से भी ऐश्वर्या राय का आमना-सामना करवाया गया। साथ ही, कंपनी में ऐश्वर्या के माता-पिता और भाई शेयर होल्डर थे, जिसको लेकर भी ऐश्वर्या से सवाल-जवाब हुए।

मुंबई: बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश होंगी। ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।पनामा पेपर्स मामले की लंबे समय से जांच चल रही है, इस मामले में अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने ऐश्वर्या से पूछने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि ऐश्वर्या राय ने पहले भी इन दस्तावेजों को पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा करार दिया है। इन दस्तावेजों में फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम शामिल हैं।

ईडी कर रही मामले की जांच

इस पेपर लीक में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत कई भारतीय हस्तियों के नाम थे। सभी लोगों पर टैक्स धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले में नाम सामने आने के बाद अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने भारतीय नियमों के तहत ही विदेश में धन भेजा है। उन्होंने पनामा पेपर्स में सामने आई कंपनियों से भी किसी तरह का संबंध होने से मना किया था।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धोखेबाज और बहुरूपिए अपराधी सुकेश चंद्रशेखर की जांच कर रहा है, ने कहा है कि सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ संबंध रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर के बयान के मुताबिक, ईडी ने खुलासा किया है कि सुकेश 2015 से श्रद्धा कपूर को जानता था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मामले में उसकी मदद की थी।

अन्य बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बोलते हुए, चंद्रशेखर ने ईडी को बताया कि वह अभिनेता हरमन बावेजा को भी जानता है और कार्तिक आर्यन अभिनीत अपनी अगली फिल्म "कैप्टन" का सह-निर्माण करने की योजना बना रहे थे। चंद्रशेखर के बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि पति राज कुंद्रा की सशर्त रिहाई के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने उससे भी संपर्क किया था। इससे पहले ईडी ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंध को लेकर पूछताछ की थी। ईडी ने कहा कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को आरोपियों से लग्जरी कारों के टॉप मॉडल और अन्य महंगे तोहफे मिले हैं।

नई दिल्ली: पोर्नोग्राफी वीडियो केस में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम संरक्षण की राहत देते हुए चार हफ्ते तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल, नवंबर में पोर्नोग्राफी वीडियो केस में फंसे राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके खिलाफ कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका खारिज करते हुए जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए चार हफ्ते का समय दिया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुंद्रा के साथ छह अन्य लोगों की भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इनमें शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम भी शामिल है। इस केस में तीन अन्य लोग उमेश कामत, सुवोजित चौधरी और सैम अहमद भी आरोपी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख