ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

मुंबई: न्यूड फोटो शूट कराने के मामले में अभिनेता रणवीर सिंह से 22 अगस्त पूछताछ होगी। मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह को इस महीने के अंत में मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन ने सोशल मीडिया पर साझा की गई नग्न तस्वीरों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।

मुंबई पुलिस की एक टीम 22 अगस्त को उनके सामने पेश होने के लिए नोटिस देने के लिए उनके आवास पर गई थी। यह मामला शहर के एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की शिकायत पर दर्ज किया गया था।एनजीओ ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने सामान्य रूप से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नग्न तस्वीरें पोस्ट करके उनकी शील का अपमान किया।

पिछले महीने के अंत में पेपर पत्रिका के लिए अभिनेता की वायरल फोटो श्रृंखला ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। यह फोटोशूट 70 के दशक के पॉप आइकन बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि थी, जो कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के लिए 1972 के शूट में भी न्यूड हो गए थे।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज गजल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार शाम को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी जा रही है।

भूपिंदर सिंह के निधन की जानकारी उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मिताली सिंह ने कहा, ''वो कुछ वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। साथ ही उन्हें यूरिनरी इशूज भी थे।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूपिंदर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया।

दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह का जन्म 6 फरवरी, 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने गायकी की शुरुआती शिक्षा अपने पिता नाथा सिंह जी से प्राप्त की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली से की थी।

नई दिल्ली: सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में होने की बात सोशल मीडिया पर स्वीकार की थी। उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ कुछ फोटो भी शेयर की थीं। उन्हीं फोटो को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन शादी के बंधन में बंध गए हैं। लेकिन अब पूर्व मिस यूनिवर्स ने सब कयासों को दरकिनार करते हुए अपनी बेटियों के साथ एक फोटो शेयर की है।

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं अपने हैप्पी प्लेस में हूॅं। न तो शादी हुई है और न ही रिंग पहनी है। बिना किसी शर्त वाले प्यार से घिरी हूं। बहुत हो गई सफाई...अब काम और जिंदगी की तरफ वापस लौटते हैं। मेरी खुशियों का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया और जो नहीं बने उनका भी शुक्रिया। वैसे भी इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है।' इस तरह उन्होंने सभी कयासों पर लगाम कसने का काम किया है।

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है। इस केस में एजेंसी ने चार्जशीट फाइल की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।

एनसीबी चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं। रिया पर थोड़ी मात्रा में गांजा खरीदने और खरीद को फाइनेंस करने का आरोप है। एजेंसी ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने गांजा खरीदा और सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाया, उन्होंने दिवंगत एक्टर के लिए कई बार गांजा खरीदने के लिए पेमेंट कीं।

एनसीबी ने चार्जशीट में कहा है, "...आरोपी नंबर 10 रिया चक्रवर्ती ने गांजा की कई डिलीवरी आरोपी नंबर 6 सैमुअल मिरांडा, आरोपी नंबर 7 शौविक चक्रवर्ती और आरोपी नंबर 8 दीपेश सावंत और अन्य से रिसीव कीं और उन्हें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दीं और मार्च, 2020 और सितंबर, 2020 के बीच में शौविक और राजपूत को उन डिलीवरी के लिए पेमेंट कीं, इसलिए वो आरोपी हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख