ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन

नई दिल्ली: लेयर'र शॉट बॉडी स्प्रे के विवादास्पद ऐड्स का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। लेयर शॉट के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के जवाब में अब भारत सरकार ने सरकार ने ट्विटर और यूट्यूब को "रेप जोक्स " और विवादास्पद बॉडी स्प्रे विज्ञापन को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, यह संज्ञान में आया है कि एक बॉडी स्प्रे का एक अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन को तुरंत हटाने के लिए कहा कहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि (लेयर'र शॉट) डिओडोरेंट विज्ञापन देश में बलात्कार की मानसिकता को स्पष्ट रूप से बढ़ावा देता है। हमने दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन को सभी प्लेटफार्मों से तुरंत हटा देना चाहिए।

इसके पहले भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा था कि ये ऐड्स उनके कोड के "गंभीर उल्लंघन" और सार्वजनिक हित के खिलाफ है।

कोलकाता: बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया था कि केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘मृत लाया'' घोषित कर दिया था।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गायक को ‘‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं'' थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं।''अधिकारियों ने जांच के तहत होटल अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

कोलकाता: कोलकाता में एक कार्यक्रम में बीमार होने के बाद गायक केके का मंगलवार की रात में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान केके बीमार पड़ गए और उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि केके कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई।

गायक केके का आज कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के कुछ घंटे बाद निधन हो गया। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर करीब 10 घंटे पहले कोलकाता के एक सभागार में एक संगीत कार्यक्रम के दृश्य साझा किए गए हैं। केके आज कथित तौर पर उस होटल में सीढ़ियों से गिर गए जहां वे कोलकाता के नज़रूल मंच सभागार में संगीत कार्यक्रम के बाद ठहरे थे। सीएमआरआई अस्पताल के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि गायक को मृत लाया गया था। केके को 'पल' और 'यारों' जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो 1990 के दशक के अंत में किशोरों के बीच बड़े हिट हो गए थे।

मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेड़े का चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया है। ऑर्डर के मुताबिक समीन वानखेड़े को विश्लेषिकी और जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (डीजीएआरएम) मुंबई से चेन्नई डीजी, टैक्सपेयर्स सर्विस डायरेक्ट्रेट भेजा गया है। पिछले दिनों मामले पर सुनवाई कर रही एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से ही समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े हो रहे थे। समीर वानखेड़े का ट्रांसफर आर्यन खान केस में एनसीबी की हुई किरकिरी के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस में पिछले हफ्ते ही एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल की थी। एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन समेत तीन अन्य आरोपियों के नाम शामिल नहीं किया था। इसके बाद एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान समेत तीन लोगों को क्लीन चिट दे दी थी। आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से एनसीबी और समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े हो रहे थे। लोग एनसीबी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख