ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

नई दिल्ली: फिल्‍म "ब्रह्मास्त्र" के रिलीज के दो दिन पहले, इसके सितारों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मध्‍य प्रदेश में अपने प्रमोशनल टूर के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। एक मंदिर की यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इन्‍हें काले झंडे दिखाए और इन्‍हें रोकने के लिए नारेबाजी की। इसके बाद इस दंपति को महाकाल के दर्शन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। अपनी फिल्‍म '"ब्रह्मास्त्र पार्ट -1: शिवा' के प्रमोशन के लिए उज्‍जैन पहुंचे इस दंपति को महाकाल मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिए बगैर ही वापस लौटना पड़ा।

चूंकि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में हंगामे के बीच सुरक्षा को लेकर चिंताओं के मद्देनजर रणवीर और आलिया ने मंदिर नहीं जाने का फैसला किया। वे दर्शन किए बिना ही इंदौर लौट गए। बाद में निदेशक अयान मुखर्जी ही "ब्रह्मास्त्र" के क्रू के साथ मंदिर पहुंचे। यह विरोध प्रदर्शन 39 वर्षीय रणबीर की ओर से किए गए 11 साल पुराने कमेंट को लेकर था। भोजन को लेकर एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था, "मैं मटन, पाया, बीफ और रेड मीट वाला व्‍यक्ति हूं। मैं बीफ खाने वाला व्‍यक्ति हूं।"

नई दिल्‍ली: सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की परेशानी और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जैकलीन को सुकेश पर चल रहे आपराधिक मामलों के अलावा उसके शादीशुदा होने के बारे में भी जानकारी थी। मामले में जैकलीन को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, उन्‍हें 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन से ईओडब्ल्यू पूछताछ करेगी। उससे सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में पूछताछ होगी। गौरतलब है कि ठग सुकेश पर जबरन वसूली के आरोप लगे हैं। उस पर जबरन 200 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। हाल ही में ईडी ने इसी मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी जिसमें जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया है।

ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, 36-वर्षीय जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने कुल मिलाकर लगभग ​​5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए गए थे। सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपये का घोड़ा, 9 लाख रुपये की बिल्ली गिफ्ट की थी।

मुंबईः सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) को पुलिस ने गिरफ्तार में लिया है। कमाल राशिद खान के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। कमाल राशिद खान द्वारा साल 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है। मुंबई के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें आज ही बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि कमाल राशिद खान आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके आए दिन किसी न किसी फिल्म या सेलेब्रिटी के बारे में गलतबयानी कर देते हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि किस ट्वीट के चलते उन्हें अरेस्ट किया गया है लेकिन साल 2020 में उन्होंने ऋषि कपूर और इरफान खान के बारे में एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ये एफआईआर दर्ज की गई थी।

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के रूप में नामित किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी का यह मानना है कि जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ठग सुकेश एक अपराधी है। अभिनेत्री को यह तक पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यही कारण है कि ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कसा हुआ है। बता दें कि अभी तक जैकलीन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। क्योंकि अभी तक अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है, हालांकि उन्हें देश के बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसके बाद ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख