ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

मुंबईः सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) को पुलिस ने गिरफ्तार में लिया है। कमाल राशिद खान के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। कमाल राशिद खान द्वारा साल 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है। मुंबई के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें आज ही बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि कमाल राशिद खान आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके आए दिन किसी न किसी फिल्म या सेलेब्रिटी के बारे में गलतबयानी कर देते हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि किस ट्वीट के चलते उन्हें अरेस्ट किया गया है लेकिन साल 2020 में उन्होंने ऋषि कपूर और इरफान खान के बारे में एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ये एफआईआर दर्ज की गई थी।

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के रूप में नामित किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी का यह मानना है कि जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ठग सुकेश एक अपराधी है। अभिनेत्री को यह तक पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यही कारण है कि ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कसा हुआ है। बता दें कि अभी तक जैकलीन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। क्योंकि अभी तक अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है, हालांकि उन्हें देश के बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसके बाद ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।

मुंबई: न्यूड फोटो शूट कराने के मामले में अभिनेता रणवीर सिंह से 22 अगस्त पूछताछ होगी। मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह को इस महीने के अंत में मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन ने सोशल मीडिया पर साझा की गई नग्न तस्वीरों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।

मुंबई पुलिस की एक टीम 22 अगस्त को उनके सामने पेश होने के लिए नोटिस देने के लिए उनके आवास पर गई थी। यह मामला शहर के एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की शिकायत पर दर्ज किया गया था।एनजीओ ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने सामान्य रूप से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नग्न तस्वीरें पोस्ट करके उनकी शील का अपमान किया।

पिछले महीने के अंत में पेपर पत्रिका के लिए अभिनेता की वायरल फोटो श्रृंखला ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। यह फोटोशूट 70 के दशक के पॉप आइकन बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि थी, जो कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के लिए 1972 के शूट में भी न्यूड हो गए थे।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज गजल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार शाम को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी जा रही है।

भूपिंदर सिंह के निधन की जानकारी उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मिताली सिंह ने कहा, ''वो कुछ वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। साथ ही उन्हें यूरिनरी इशूज भी थे।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूपिंदर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया।

दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह का जन्म 6 फरवरी, 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने गायकी की शुरुआती शिक्षा अपने पिता नाथा सिंह जी से प्राप्त की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली से की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख