ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्‍ली: गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के पहले बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को मारने का प्लान बी तैयार किया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लान को गोल्डी बरार लीड कर रहा था। गौरतलब है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर कपिल पंडित को हाल में भारत-नेपाल बॉर्डर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था। मुम्बई के वाज़े इलाके में पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, सचिन विश्नोई थापन एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे।

सूत्र बताते हैं कि पनवेल में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस है. उसी फॉर्म हाउस के रास्ते मे लॉरेंस के शूटर्स ने बकायदा रैकी कर ये कमरा किराए पर लिया था और करीब डेढ़ माह तक यहां रुके रहे थे। लॉरेंस के इन सभी शूटर्स के पास उस कमरे में सलमान पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार, पिस्टल कारतूस मौजूद थे। शूटर्स को ये तक पता था कि जब से सलमान खान का 'हिट एंड रन' केस हुआ है। उसके बाद से सलमान की गाड़ी बहुत कम स्पीड में चलती है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कथित भूमिका को लेकर फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया।

पुलिस ने बताया कि फतेही के अलावा पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की गई जिन्होंने चंद्रशेखर से अभिनेत्री का कथित तौर पर परिचय कराया था। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और ईरानी से बुधवार को पूछताछ की गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईरानी और फतेही दोनों मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय पर जांच में सहयोग में शामिल हुई।

उन्होंने कहा, “फतेही, उनके रिश्तेदार महबूब उर्फ बॉबी और ईरानी से लगभग पांच घंटे पूछताछ की गई। सभी ने पूछताछ में सहयोग किया और उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया। ईरानी ने फतेही के रिश्तेदार से भी संपर्क किया था इसलिए तीनों को एक दूसरे के समक्ष लाकर भी पूछताछ की गई।”

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से लिंक के आरोप में दिल्ली पुलिस अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के बाद नोरा फतेही से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस ने नोरा को गुरुवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश होने के लिए कहा है। यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में है।

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडिस से करीब आठ घंटे पूछताछ की। जैकलीन के अलावा टीम ने पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की थी, जिन्हें कथित तौर पर जैकलीन को ठग सुकेश से मिलवाने के लिए करोड़ों रुपये दिए गए थे। पहले दौर की पूछताछ के दौरान, अधिकारियों ने जैकलीन और पिंकी ईरानी के जवाबों में असमानता पाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों से दोबारा पूछताछ की जा सकती है। पिंकी ईरानी को गुरुवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है लेकिन जैकलीन को फिर पूछताछ के लिए समन जारी नहीं किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नोरा फतेही का जैकलीन से कोई सीधा संबंध नहीं है लेकिन पिंकी ईरानी के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मुंबई; अभिनेता तुषार कपूर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म ‘मारीच’ नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अभिनीत यह फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत ‘लक्ष्मी’ के बाद, अपने बैनर तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के माध्यम से एक निर्माता के रूप में कपूर की दूसरी फिल्म है। ‘मारीच’ ध्रुव लाठेर द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में ‘लक्ष्मी’ के बाद ‘मारीच’ मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं।’’

कपूर ने कहा, ‘‘फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में कई स्तरों पर चुनौती दी है क्योंकि यह उस काम से बहुत अलग है जिससे मैं पहले जुड़ा हुआ हूं, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया रूप पसंद आएगा। नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए ‘मारीच’ लाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख