ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरु: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री के कई दिग्गजों का नाम ड्रग्स मामले से जुड़ता रहा है। अब ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में पुलिस ने डिटेन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर के भाई समेत कई लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे।

पुलिस ने इसी पार्टी में छापा मारकर श्रद्धा कपूर के भाई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कुल 35 लोगों के सैंपल भेजे थे जिनमें से 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी ये साफ नहीं है कि ये लोग ड्रग्स लेकर पार्टी में पहुंचे थे या फिर इन्होंने होटल में आकर ड्रग्स ली।

बता दें कि इससे पहले तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम ड्रग्स केस को लेकर सामने आते रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग नेक्सस पहली बार धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ। एनसीबी ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों से पूछताछ की और आर्यन खान समेत कई को गिरफ्तार भी किया।

नई दिल्‍ली: पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी से संबंधित विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। भाजपा के दो नेताओं की कथित टिप्‍पणी को लेकर खाड़ी देशों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ देशों ने तो भारतीय दूत को तलब कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। पूरे मामले को लेकर भाजपा फिलहाल 'डिफेंसिव' मोड में है। मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है। जहां एक टीवी डिबेट के दौरान कमेंट करने वाली नुपुर शर्मा को सस्‍पेंड कर दिया गया है, वहीं नवीन जिंदल को पार्टी से निष्‍कासित किया है।

टिप्‍पणी विवाद पर एनडीटीवी के समक्ष अपनी राय जताते हुए बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाहने कहा कि इस पूरे मामले में देर से कार्रवाई की गई। इस मामले ने अपना 'मुंह खोलने' में और निंदा करने में सरकार ने करीब एक सप्‍ताह का वक्‍त लगा दिया। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के बयान पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश जैसे देशों में सामने आते हैं। यहां शीर्ष स्‍तर पर इस तरह की बात नहीं आती। नुपुर शर्मा के बारे में नसीर ने कहा कि वह 'फ्रिंज एलिमेंट' (अराजक तत्‍व) नहीं हैं, वह भाजपा की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता हैं (थीं)।

मुंबई: पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय निंदा के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है।''

पैगंबर मोहम्मद पर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों के विरोध से विवाद बढ़ने पर भाजपा ने रविवार को शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

रनौत ने शर्मा को जान से मारने की धमकी दिए जाने की भी निंदा की। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वह लगभग 10 दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान की गई टिप्पणियों से नाराज हैं तो वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं।

मुंबई: अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी पर बड़ा सच सामने आया है । इस पूरे मामले पर मंगलवार को सलमान खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में किसी भी व्यक्ति से धमकी, धमकी भरे कॉल या किसी के साथ विवाद से इनकार कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों रविवार शाम सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिलने की सूचना मिली थी, जिसमें दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में हिंदी में लिखा गया था कि जल्द ही तुम दोनों का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल हो जाएगा। इसके साथ ही पत्र में एलबी और जीबी का साइन था।

पुलिस ने बढ़ा थी सुरक्षा

इससे पहले, पुलिस ने जांच के सिलसिले में अभिनेता के पिता, प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान का बयान दर्ज किया था। धमकी मिलने के बाद, पुलिस ने उपनगरीय बांद्रा में अभिनेता के आवास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिस के अनुसार, सलीम खान को पत्र एक बेंच पर मिला, जहां वह रोजाना सुबह जागिंग के बाद बैठते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख