ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी भी भारत करेगा। बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम की स्क्वॉड का एलान पहले ही हो चुका है। 

दरअसल, भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

वहीं दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेला जाएगा। जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में होगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा।

नई दिल्ली: महिला आईपीएल मीडिया अधिकार वायकॉम18 ने जीत लिए हैं। 951 करोड़ में डील पक्की हुई है। बीसीसीआई सचीव जय शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। बता दें कि यह डील 5 साल तक के लिए की गई है। इस साल महिला आईपीएल होना है। ऐसे में मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन प्रक्रिया में डिज्नी+ स्टार, सोनी, ज़ी और वायकॉम18 शामिल था। आखिरकार वायकॉम18 ने महिला आईपीएल 2023 का मीडिया अधिकार जीत लिया। 951 करोड़ में डील हुई है यानि यह लगभग प्रति मैच 7.10 करोड़ होगा। यानि बीसीसीआई महिला आईपीएल मीडिया अधिकार के तहत प्रति मैच 7.10 करोड़ रूपये कमाने वाला है।

जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वायकॉम18 को महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए बधाई हो। ​डब्ल्यूआईपीएल मीडिया अधिकार को वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।'

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम में मेजबान भारत ने खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में रविवार को श्रीलंका को वनडे इतिहास के सबसे बड़े अंतर 317 रनों से धोकर उसका सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। मैच से पहले ही सीरीज गंवाने और फिर तीसरे वनडे में भारत के 390 के स्कोेर ने मेहमान बल्लेबाजों पर ऐसा मनोवैज्ञानिक असर डाला कि वास्तव में श्रीलंकाई मैदान पर उतरने से पहले ही पस्त पड़ गए। लेकिन यह असर इतना प्रचंड होगा कि उसे वनडे इतिहास की सबसे बड़े अंतर से हार का दंश झेलना होगा।

मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो को गिल के हाथों क्या लपकवाया कि मानो लंकाई पारी का पूरा का पूरा सुर ही बिगड़ गया। नियमित अंतराल पर बल्लेबाज लौटते रहे। सिराज की सीम और स्विंग का गजब का कहर देखने को मिला, तो दो विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की गेंदों का उच्च स्तरीय मिजाज भी साफ दिखाई पड़ा। वास्तव में श्रीलंकाई बल्लेबाज मानसिक रूप से मैच में दिखे ही नहीं।

नई दिल्ली: आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम ने खचाखच भरे बिरसा मुंडा स्टेडियम पर शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर शानदार आगाज किया। पिछले 48 साल से वर्ल्ड कप में पदक का इंतजार कर रही भारतीय टीम की पूल डी में टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को इस जीत से बल मिला है। अमित रोहिदास को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारतीय हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सुंदरगढ़ जिले के अमित रोहिदास ने जैसे ही 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया, दर्शकों के शोर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बताए जा रहे बिरसा मुंडा स्टेडियम पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था।

भारत के लिए दूसरा गोल 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने किया जो अकेले गेंद को लेकर सर्कल में गए थे। गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत का दबदबा रहा और जीत का अंतर अधिक भी हो सकता था लेकिन भारत ने पांच में से चार पेनल्टी कॉर्नर गंवाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख