ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

गुवाहटी: भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 67 रनों से हरा दिया। ये मैच मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंकाई टीम 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 50 ओवर में 306/8 ही बना सकी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 88 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली। जबकि धनंजया डी सिल्वा ने 47 रन बनाए। भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेने का काम किया। जबकि पांड्या, चहल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत के लिए विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली। ये उनकी 73वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी है। उन्होंने 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक जड़ा। उनके अलावा शुभमन गिल (70 रन) और रोहित शर्मा (83 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा ने तीन शिकार किए।

इसके अलावा चार अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए। भारत के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

दोनों टीमों के प्लेइंग XI इस प्रकार रही:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख