ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: भारत ने गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 216 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। जिसमें केएल राहुल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे।

भारतीय गेंदबाजों ने 39.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को ऑल आउट कर किया था। नुवानिडू फर्नांडो ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। जबकि भारत के लिए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। यादव ने कुसल मेंडिस, दासुन शनाका और चरिथ असलंका को आउट किया। सिराज ने अविष्का फर्नांडो, दुनिथ वेलालेज और लाहिरू कुमारा का शिकार किया। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से कबजा कर लिया है। पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था।

गुवाहटी: भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 67 रनों से हरा दिया। ये मैच मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंकाई टीम 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 50 ओवर में 306/8 ही बना सकी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 88 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली। जबकि धनंजया डी सिल्वा ने 47 रन बनाए। भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेने का काम किया। जबकि पांड्या, चहल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत के लिए विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली। ये उनकी 73वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी है। उन्होंने 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक जड़ा। उनके अलावा शुभमन गिल (70 रन) और रोहित शर्मा (83 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा ने तीन शिकार किए।

नई दिल्ली: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 73 शतक हो गए हैं। इससे पहले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा शानदार शतक उनके करियर का 73वां शतक है। साथ ही वनडे क्रिकेट में ये उनका 45वां शतक है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने वाले भारत के ही सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने भारत की सरज़मीं पर अब तक 20 शतक लगाए हैं, वहीं कोहली ने अब तक घर में 19 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ये शतक जड़कर कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 के अंत में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी कोहली ने शतक जड़ा था। तब उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 शतक के रिकॉर्ड को क्रॉस करते हुए 72 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने का करनामा किया था।

राजकोट: भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंकाई टीम 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन पर 16.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए। जबकि युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। कुसल मेंडिस और दासुन शनाका ने 23-23 रन बनाए।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। टी20 में ये उनका तीसरा शतक है। शुभमन गिल ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए।

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस मैच के लिए दासुन शनाका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख