ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: महिला आईपीएल मीडिया अधिकार वायकॉम18 ने जीत लिए हैं। 951 करोड़ में डील पक्की हुई है। बीसीसीआई सचीव जय शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। बता दें कि यह डील 5 साल तक के लिए की गई है। इस साल महिला आईपीएल होना है। ऐसे में मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन प्रक्रिया में डिज्नी+ स्टार, सोनी, ज़ी और वायकॉम18 शामिल था। आखिरकार वायकॉम18 ने महिला आईपीएल 2023 का मीडिया अधिकार जीत लिया। 951 करोड़ में डील हुई है यानि यह लगभग प्रति मैच 7.10 करोड़ होगा। यानि बीसीसीआई महिला आईपीएल मीडिया अधिकार के तहत प्रति मैच 7.10 करोड़ रूपये कमाने वाला है।

जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वायकॉम18 को महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए बधाई हो। ​डब्ल्यूआईपीएल मीडिया अधिकार को वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।'

बता दें कि इस बार महिला आईपीएल में काफी कुछ घटित होने वाला है। पहले महिलाओं का विमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट खेला जाता था, जिसमें कुल 3 टीमें खेलती थी और मैचों की संख्या भी 5 ही होती थी।

महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल) को लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि,‘‘ ​डब्ल्यूआईपीएल 2023 में घरेलू और विरोधी टीम के मैदानों पर मैचों का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होगा। इसलिए यह सुझाव दिया गया है पहले 10 मैच एक स्थान पर और बाकी 10 मैच किसी दूसरे स्थान पर आयोजित किए जाएं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख