ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रांची: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पहले टी20 में भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 177 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहले मजबूत बल्लेबाजी करने के बाद शानदार गेंदबाजी कर इस मैच में जीत हासिल की। कीवी टीम के लिए सेंटनर, ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर (50 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की पारी के अलावा भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सका।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/6 का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉन्वे (52) की पारियों ने बड़ा रोल निभाया। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह एक विकेट लेकर भी काफी महंगे साबित हुए।

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने शुक्रवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। भारत ने इस आसान से टारगेट को सिर्फ 14.2 ओवर में 2 विकेट गवांकर हासिल किया। जिसमें सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने नाबाद 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में सौम्या तिवारी ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एना ब्राउनिंग ने दोनों विकेट निकाले।

भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर हावी होकर दबाव बनाया। हालांकि शुरुआती झटके लगने के बाद जॉर्जिया प्लिमर (35 रन) और इसाबेला गेज (26) ने अपनी पारी से न्यूजीलैंड को मजबूती देने का प्रयास किया, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। जिसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है।

मेलबर्न: अपने करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही सानिया मिर्जा ने बुधवार को मेलबर्न में हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी नजरें सातवें मेजर खिताब पर टिकी हैं।

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और 52 मिनट चले सेमीफाइनल में डेसिरे क्रॉसिक और नील स्कुपस्की की तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से हराया।

शुरुआती सेट जीतने और फिर दूसरा सेट गंवाने के बाद भारतीय जोड़ी ने सुपर टाईब्रेकर में अच्छी शुरुआत की। सानिया ने बैकहैंड विनर के साथ तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर अगले अंक पर मुकाबला जीत लिया जब क्रॉसिक ड्राइव वॉली को लौटाने में नाकाम रहीं।

इंदौर: भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड रैंकिंग में अपना नंबर-1 का ताज भी हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 386 रनों का टारगेट सेट करने के बाद टीम इंडिया ने मेहमानों को 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑल आउट किया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली। अपनी 100 गेंदों की पारी में कन्वे ने 12 चौके और 8 छक्के लगा कर 138 रन बनाए।

भारत की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। शुभमन गिल ने 112 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाकर जीत की नींव रखने का काम किया। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने 58 रन की तेजतर्रार पारी खेल एक बड़ा स्कोर करने में अहम रोल निभाया। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख