ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

दोहा: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फुटबॉल विश्व कप 2022 के फाइनल में पिछली दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने बहुत ही रोमांचक और पेनल्टी शूटआउट से फ्रांस कोे 4-2 से हराकर विश्व कप विजेता बनने का गौैरव हासिल कर लिया। इससे पहले अर्जेंटीना की टीम साल 1978 और साल 1986 में विश्व चैंपियन बनी थी।

बहुप्रतिक्षित फीफा फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मुकाबला एक्स्ट्राटाइम में 3-3 से बराबर रहा। उसके बाद विश्व चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पहले 90 मिनट में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद 30 मिनट के एक्स्ट्राटाइम में आखिरी पलों में फ्रांस के एमबाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदलकर मुकाबले को फिर से 3-3 से बराबर कर दिया। यह उनका हैट्रिक गोल रहा। निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थीं और इसके बाद एक्स्ट्राटाइम के शुरुआती हाफ मतलब शुरू के 15 मिनट में भी मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था। फिर दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने एक बार फिर से 3-2 से बढ़त बनाई। अर्जेंटीना के लिए यह गोल उसके स्टार खिलाड़ी मेसी ने किया, जो उनका मुकाबले का दूसरा गोल रहा।

चटग्राम: बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी समाप्त की। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 188 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। बांग्लादेश में रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था और भारत ने जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। अब भारत को अपने बाकी पांच टेस्ट में से चार में जीत हासिल करनी है।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाया। पुजारा 90, श्रेयस अय्यर 86 और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। पंत और कुलदीप ने भी अच्छा योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और मेहदी हसन ने 25 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए।

चटग्राम: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब भारतीय टीम के पक्ष में आ चुका है। इस मैच में चार दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। भारत को यह मैच जीतने के लिए चार विकेट की जरूरत है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 241 रन की जरूरत है। यह मैच ड्रॉ कराने के लिए बांग्लादेश को पूरे पांचवें दिन बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसे में टीम इंडिया की जीत बेहद आसान दिख रही है।

इस मैच में चौथे दिन बांग्लादेश के जाकिर हसन और नजमुल हसन शान्तो ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी कर भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। जाकिर ने अपने पहले मैच में ही शानदार शतक लगाया। वहीं, नजमुल हसन ने 67 रन की पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए। फिलहाल बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं।

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट, जबकि उमेश और अक्षर को एक-एक विकेट मिला। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 61.4 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त बनाई है। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 471 रन की जरूरत है। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन बनाकर नाबाद हैं।

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से ही भारत ने बांग्लादेश पर मजबूत पकड़ बना ली। बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल ने शतक पूरा किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख