ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पुणे: एमसीए के मैदान पर गुरुवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। भारतीय टीम 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 190/8 की बना सकी। विजेता टीम के लिए कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट लिए. जबकि भारत के लिए अक्षर पटेल (65 रन) और सूर्याकुमार यादव (51 रन) ने शानदार पारियां खेली लेकिन ये जीत दिलाने में असफल रहे। अंत में शिवम मावी (26 रन) ने भी भरपूर प्रयास किया, लेकिन वो भी काफी नहीं रहा। इस जीत के साथ अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस सीरीज का फैसला राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 से होगा।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 बनाए थे। जिसमें कप्तान दासुन शनाका ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इसके अलावा कुसल मेंडिस (52 रन) और चरित असलंका (37 रन) ने बड़ी की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने भी 33 रन का योगदान दिया।

मुंबई: भारत ने वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य था, लेकिन शिवम मावी की घातक गेंदबाजी के सामने टीम केवल 161 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन अक्षर पटेल ने इसे डिफेंड कर लिया।

श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 45 रन की पारी कप्तान दासुन शनाका ने खेली। मावी ने अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा के 41 और अक्षर पटेल के 31 रन की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। ईशान किशन ने 37 और हार्दिक पांड्या ने 29 रन की पारी खेली।

मुंबई: श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए 'नई' टीम इंडिया का एलान किया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव उपकप्तान होंगे। वहीं, वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। वह ही टीम की कमान संभालेंगे। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी। पहला टी20 तीन जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए नई टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, राहुल के न होने की वजह उनकी अथिया शेट्टी से शादी को माना जा रहा है। वहीं, ऋषभ पंत को दोनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। ईशान किशन टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत के विकेटकीपर होंगे। श्रेयस अय्यर को भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम में थे। टी20 टीम से गेंदबाजों में कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की भी छुट्टी हो गई है।

नई दिल्ली: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दे दी। इंडिया ने दो टेस्ट मैचौं की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। सीरीज जीतने के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे के लिए एक और ठोस कदम बढ़ा दिया है। भारत अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है।

बात करें इस दूसरे टेस्ट मैच की तो भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने शानदारा पारी खेली। दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने 62 गेंद पर 42 जबकि अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेली।

भारत ने इस जीत से आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (आईसीसी डब्ल्यूटीसी) के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान को और भी मजबूत किया है। डब्ल्यूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में भारत 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख