ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 73 शतक हो गए हैं। इससे पहले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा शानदार शतक उनके करियर का 73वां शतक है। साथ ही वनडे क्रिकेट में ये उनका 45वां शतक है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने वाले भारत के ही सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने भारत की सरज़मीं पर अब तक 20 शतक लगाए हैं, वहीं कोहली ने अब तक घर में 19 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ये शतक जड़कर कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 के अंत में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी कोहली ने शतक जड़ा था। तब उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 शतक के रिकॉर्ड को क्रॉस करते हुए 72 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने का करनामा किया था।

बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने भारत को एक असंभव जीत दिलाई थी। जिसमें किंग ने 53 गेंद में 82 रन की यादगार पारी खेली थी। भारत को जीत दिलाने के बाद कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे। क्योंकि इससे पहले विराट करीब 3 साल तक किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगा पाए थे। जिसके चलते उनको काफी आलोचनाओं का समाना भी करना पड़ा था। लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख