ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नागपुर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 77 रन बना लिए हैं। इस बीच केएल राहुल के विकेट के रूप में भारत को एक नुकसान हुआ। इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने राहुल (20 रन) को आउट किया। फिलहाल रोहित शर्मा अपना अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं और नाइटवाचमैन के रूप में आए अश्विन अपना खाता नहीं खोल सके हैं, लेकिन नाबाद हैं।

इससे पहले, रवींद्र जडेजा के 5 विकेट और आर अश्विन 3 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जडेजा-अश्विन की फिरकी के अलावा शमी और सिराज को 1-1 विकेट मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्नस लाबुशेन (49 रन) ने खेली। जबकि स्मिथ ने 37 रन बनाए। इसके अलावा एलेक्स केरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) ने रन जोड़े।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

अहमदाबाद: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।

टॉस जीतकर हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन का विकेट जल्दी गिरने के बाद यह फैसला गलत लग रहा था, लेकिन राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रन की तूफानी पारी खेली।

वहीं, शुभमन गिल ने एक छोर संभालते हुए अपने पहले 50 रन 35 गेंदों पर जबकि अगले 50 रन महज 19 गेंदों में पूरे किए। शुभमन गिल 63 गेंद पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्या ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 30 रन का पारी खेली। ब्रेसवेल, टिकनर, ईश सोढ़ी और मिचेल को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रन बनाने थे।

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली।

न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सैंटनर का यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम मिलकर 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

भारतीय गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। फिन ऐलन और डेवोन कॉनवे 11-11 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चैपमैन ने 14 रन का योगदान दिया। माइकल ब्रेसवेल 14 रन बना सके। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक, सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी।

भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्‍योंकि उसने पहली बार विश्‍व कप खिताब जीता। इससे पहले सीनियर भारतीय महिला टीम टी20 और 50 ओवर वर्ल्‍ड कप फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इस लिहाज से भारतीय जूनियर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

भारत ने फाइनल में इंग्‍लैंड महिला को 36 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंग्‍लैंड ने पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

69 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शैफाली वर्मा (15) और श्‍वेता सेहरावत (5) ने तेज शुरुआत दिलाई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख