ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी भी भारत करेगा। बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम की स्क्वॉड का एलान पहले ही हो चुका है। 

दरअसल, भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

वहीं दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेला जाएगा। जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में होगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी वनडे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर दो बजे से शुरू होंगे, वहीं टी20 मैचों का समय शाम को 7 बजे का रहेगा।

कहां देख सकते है भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज?

न्यूजीलैंड दौरे का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही बता दें टी-20 और वनडे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।

भारतीय टीम की वनडे टीम में केएस भरत को मिला मौका

बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम वैसी ही है जैसी श्रीलंका सीरीज के लिए थी। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की एंट्री हुई है। ऋषभ पंत के बाहर होने के चलते इस खिलाड़ी को वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं केएल रहुल भी अपनी शादी के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी न्यूजीलैंड के खाफ वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे।

भारतीय टी-20 टीम में पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है। वहीं विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी टी-20 टीम में चुना गया है।

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम की वनडे टीम

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।

भारतीय टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

न्यूजीलैंड टी-20 टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख