बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्ली को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 151 रन ही बना पाई और मैच 23 रन से हार गई।
इस हार के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की तरफ बढ़ रही है। हालांकि, अभी इस टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को बाकी बचे मैचों में अधिकतर मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
दिल्ली की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए शुरू से ही बैकफुट पर नज़र आई। लगातार विकेट गिरते रहे और टीम इन झटकों से आखिर तक उबर ही नहीं पाई। टीम के लिए सबसे ज़्यादा 50 रन मनीष पांडे ने बनाए।
बैंगलोर के लिए विजयकुमार वैशाक ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकट चटकाए।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174/6 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं महिपाल लोमरोर ने 26 व ग्लेन मैक्सवैल ने 24 रनों की पारियां खेलीं। इसके अलावा दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल व ललित यादव को 1-1 विकेट मिला।
आरसीबी प्लेइंग XI
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI
डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान।