अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवर्स में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच आखिरी ओवर तक रोमाचंक रहा। लेकिन शिमरोन हैटमायर की 56 रनों की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जीत लिया। संजू सैमसन ने भी 60 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके अलावा अश्विन ने 3 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर मैच का रूख ही बदल लिया। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/7 रन बनाए। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। इसके अलावा राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 2, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला।
राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। उसे पिछले सीजन में गुजरात ने फाइनल सहित तीन मैचों में हराया था। राजस्थान ने फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए गुजरात को रोमांचक मैच में हरा दिया।
मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की वास्तविक XI इस प्रकार हैं:
गुजरात टाइटंस: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. ऋिद्धिमान साहा 3, शुबमन गिल 4. साई सुदर्शन 5. डेविड मिलर 6. राहुल तेवतिया 7. अभिनव मनोहर 8. राशिद खान 9. अल्जारी जोसेफ 10. मोहम्मद शमी 11. मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: 1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. यशस्वी जयसवाल 3. जोस बटलर 4. रियान पराग 5. शिमरोन हेटमायर 6. ध्रुव जुरेल 7. रविचंद्रन अश्विन 8. ट्रेंट बोल्ट 9. एडम जंपा 10,. संदीप शर्मा 11. युजवेंद्र चहल।