ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 2 विकेट से जीत दर्ज की है। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 3 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया। पंजाब की तरफ से सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यदा 57 रन बनाए। मैच आखिर तक रोमांचक रहा और शाहरूख खान ने रवि बिश्नोई की गेंद पर चौका जड़कर पंजाब को शानदार जीत दिला दी। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड, युद्धवीर सिंह और रवि बिश्नोई तीनों ने 2-2 विकेट चटकाए। पंंजाब ने लखनऊ को उसके घर में हराने वाली पंजाब किंग्स पहली टीम बन गई है।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 159/8 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ से सबसे ज़्यादा 74 रन केएल राहुल ने बनाए, वहीं कायले मेयर्स ने 29 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से कप्तान सैम करन ने 3 व कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। सिकंदर रज़ा को उनका शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस रहीं:

पंजाब: 1. सैम कुरैन (कप्तान) 2. अथर्व ताइडे 3. मैथ्यू शॉर्ट 4.हरप्रीत सिंह भाटिया 5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 6. सिकंदर रजा 7. शाहरुख खान 8. हरप्रीत बरार 9. कैगिसो रबाडा 10. राहुल चाह 11. अर्शदीप सिंह।

1. केएल राहुल (कप्तान) 2. काइले मायर्स 3. दीपक हुड्डा 4. मारकस स्टोइनिस 5. क्रुणाल पांड्या 6. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 7. आयुष बडोनी 8. आवेश खान 9. युद्धवीर सिंह चरक 10. मार्क वुड 11. रवि बिश्नोई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख