अहमदाबाद: बारिश के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के तहत सोमवार को नरेेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए और रोमांच के चरम पर पहुचे फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह कुल मिलाकर चेन्न्ई का पांचवां खिताब रहा और टीम धोनी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। यह एक ऐसा फाइनल मुकाबला रहा, जिसे दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी शायद ही कभी भुला सकें।
चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और एक समय लक्ष्य 2 गेदों पर दस रन रन गया। अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले और गुजरात के लिए मैच बनाने् वाले मोहित शर्मा आखिरी दो गेंदों पर बाजी हार गए। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले जडेजा ने लांग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन छ्क्का जड़ते हुए लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चार रन कर दिया। यह एक ऐसा लम्हा रहा, जब शून्य पर आउट हुए और डगआउट में बैठे कप्तान धोनी ने भी आंखें बंद कर ली।
मोहित शर्मा आखिरी गेंद पर भटक गए। गेंद लेग स्टंप की दिशा में रही। शॉर्टफाइन लेग ऊपर था और गेंद विकेटकीपर और शॉर्टफाइन लेग को चीरती हुई बाउंड्री में समा गयी। इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा के साथ-साथ स्टेडियम में जमा हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लाखों फैंस खुशी में झूम उठे। चेन्नई ने आईपीएल इतिहास की सुपर जीत दर्ज करत हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल लिया। इससे पहले चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और साल 20121 में खिताब जीता था।
पहली पाली में संशोधित टारगेट के तहत जीतने के लिए चेन्ननई को 15 ओवरों मे 171 रनों का लक्ष्य मिला था। बदले समीकरणों के बाद गुजरात के पांच गेंदबाज तीन-तीन ओवर कर सकेंगे, जबकि पावर-प्ले छह की जगह चार ओवरो का होगा। इससे पहले गुजरात टाइटंस से मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू करते ही पहले ही ओवर मे झमाझम बारिश आ गयी और इसके बाद बाद से खेल रुका गया।
पहली पाली में गुजरात टाइंटस ने चेन्नई को खिताबी जीत के लिए उसके सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था। चेन्नई के न्योते पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा (54) और शुभमन गिल (39) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर आतिशी शुरुआत दी, लेकिन गिल के आउट होने के बाद गुजरात की लय बिग़ड़ गयी। ऐसे समय में जहां एक छोर पर साहा ने दम दिखाया, तो युवा और अनकैप्ड साई सुदर्शन ने हाथ खड़ा करते हुए जिम्मेदारी लेते हुए 47 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों से 96 रन की ऐसी पारी खेल डाली, जो चेन्नई के पांचवां खिताब जीतने के सपने पर पानी भी फेर सकती है। आखिरी में कप्तान हार्दिक पाड्या के 12 गेंदों पर नाबाद 21 रन ने भी भूमिका निभायी. और इससे गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 214 का ऐसा मजबूत लक्ष्य हासिल कर लिया, जो चेन्नई के लिए खासा मुश्किल हो सकता है। पिच थोड़ी धीमी रही, लेकिन बल्लेबाजी के लिए ठीक थी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी में नाकम रहे। युवा पाथिराना ने दो, तो चाहर और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमोें ने इस सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। लीग राउंड के समापन पर गुजरात की टीम 14 मैचों में 20 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर रही, तो सुपर किंग्स इतने ही मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही।
मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
चेन्नई: 1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. डेवोन कॉनवे 3. अजिंक् रहाणे 4. मोईन अली 5. अंबाती रायुडु 6. रवींद्र जडेजा 7. दीपक चाहर 9. तुषार देशपांडे 10. महेश थीक्ष्णा 11. मथीषा पाथिराना।
गुजरात: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) 3. बी. साईं सुदर्शन 4. विजय शंकर 5. डेविड मिलर 6. शुभमन गिल 7. राशिद खान 8. राहुल तेवतिया 9. नूर अहमद 10. मोहित शर्मा 11. मोहम्मद शमी।