अहमदाबादः अब अगर बारिश रुकने के बाद शुरू हुआ मुकाबला तो 9ः45 तक (19 ओवर) का खेल हो सकता है, 10 बजे तक शुरू हुआ तो (17 ओवर) का होगा खेल और 10ः30 बजे तक शुरू हुआ मुकाबला तो (15 ओवर) का होगा खेल।
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की लुकाछिपी का खेल जारी है। तेज बारिश के बाद तब उम्मीद जगीं, जब करीब 9ः05 मिनट के आस.पास मैदान और पिच से कवर हटाने का निर्णय लिया गया, लेकिन इसके करीब 15 मिनट बाद और तेज बारिश शुरू हो गयी और फिर से पिच और उसके आस-पास के इलाके को कवर से ढक दिया गया है। जो हालात दिख रहे हैं, उसके अनुसार आज मैच बारिश से धुल सकता है, लेकिन अगर मैच नहीं होता है, तो भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
अगर बारिश से फाइनल धुल जाता है, तो कौन जीतेगा? इसके तहत कई विकल्प हैं और आप इन विकल्पों को बारी-बारी से पढ़ सकते हैं।
अगर फाइनल मुकाबला बारिश से धुल जाता है, तो 120 मिनट का अतिरिक्त समय का विकल्प है। बारिश आने पर फाइनल मुकाबला ठीक इसी दिन बिना ओवरों में कटौती किए अधिकतम 10ः10 बजे शुरू हो सकता है। इसके अलावा फाइनल के लिए रिजर्व-डे की भी व्यवस्था की गयी है। रिजर्व-डे के दिन भी अलग से 120 मिनट का प्रावधान रखा गया है। फिर भी अगर बारिश के कारण हालात ऐसे होते हैं कि कम से कम पांच ओवरों का मैच आयोजित किया जा सकता है, तो इस सूरत में मैच 11ः56 मिनट से शुरू होगा और अंपायरों को मैच को 12ः50 मिनट तक खत्म करना होगा। पांच ओवरों के मैच शुरू करने की आखिरी समय सीमा 12ः26 मिनट है।
अगर फाइनल (कम से कम 1 गेंद फिंक गयी हो) शुरू होने के बाद तय दिन खत्म नहीं होता है, तो यह रिजर्व-डे दिन पूरा किया जाएगा। ऐसे में मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर पिछले दिन इसे रोका गया था। रिजर्व-डे के दिन 3 घंटे 20 मिनट और इसके अलावा दो घंटे के अतिरिक्त समय की व्यवस्था रखी गयी है।