ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

चेन्नई: आईपीएल 2023 के क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंस्ट को 81 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही मुंबई की टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई। यहां मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में मुंबई के लिए बल्ले से सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। सबसे ज्यादा 41 रन ग्रीन ने बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। मुंबई के आकाश मधवाल ने पांच विकेट लिए।

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस अपने सातवें फाइनल से एक कदम दूर खड़ी है। मुंबई के लिए ग्रीन (41) और सूर्यकुमार (33) ने 66 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, गेंद के साथ आकाश मधवाल ने कमाल किया। उन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए।

चेन्नई: आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले मंगलवार (23 मई) से शुरू हो गए। क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली। चेन्नई ने 15 रन से जीत हासिल की। चार बार चैंपियन बनने वाली चेन्नई की टीम ने शानदार वापसी की है। वह पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। धोनी की कप्तानी में अब टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। दूसरी ओर, गुजरात इस हार के बाद बाहर नहीं हुई है। उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिलेगा। वह 26 मई अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 में खेलेगी। वहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा।

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट लीग का सबसे बड़ा महापर्व अपने पूरे शबाब पर है। आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार (23-05-23) को खेला जाएगा। इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है। इस मैच में जिस टीम को सफलता मिलेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। बता दें कि हारने वाली टीम को क्वालीफाय-2 में खेलेने का मौका मिलेगा।

एलिमिनेटर
इसके बाद गुरुवार को पहले एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम का सफर इस लीग में समाप्त हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से होगी। क्वालीफायर-2- यह मुकाबाला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विनर टीम को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।

बेंगलुरु: आईपीएल के 16वें सीजन के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बना लिए। इस हार के बाद आरसीबी की टीम आईपीएल से बाहर हो गई। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह मिल गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बना लिए। इस मैच में दो शतक लगे। कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाया। नूर अहमद को दो विकेट मिले। वहीं, युवा स्टार शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। इस बार अनुभवी कोहली के शतक पर युवा गिल का सैकड़ा भारी पड़ गया। गुजरात टाइंटस ने आरसीबी का प्लेऑफ में पहुॅंचने का सपना तोड़ दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख