ताज़ा खबरें
केजरीवाल ने चीन से जमीन वापस लेने समेत देश को दी दस गारंटी

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया है। सीएसके ने पहले खेलते हुए रवींद्र जडेजा की 57 रन की अर्धशतकीय पारी और अंत में एमएस धोनी की 28 रन की कैमियो पारी की बदौलत 176 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा। लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाज, केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने फिफ्टी लगाई। डीकॉक ने 43 गेंद में 54 रन बनाए। वहीं राहुल ने 53 गेंद में 82 रन बनाकर टीम की 8 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया।

15वें ओवर की आखिरी गेंद पर डी कॉक आउट हो गए थे और इस समय टीम का स्कोर 134 रन था। लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी 30 गेंद में अब भी 43 रनों की जरूरत थी। एक तरफ राहुल क्रीज़ पर डटे हुए थे, वहीं दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने आते ही सीएसके के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी थी। अगले 2 ओवरों में एलएसजी के बल्लेबाजों ने 27 रन बटोर लिए थे, जिससे मैच का परिणाम अब औपचारिकता मात्र रह गया था। लखनऊ को 18 गेंद में 16 रन चाहिए थे।

चंडीगढ़: आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रनों से हराकर अंक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त कर लिया। अब टीम के खाते में छह अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 183 रन बना सकी और 19.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑलआउट हुई मेजबान टीम

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत झटकों के साथ हुई। टीम ने 14 गेंदों के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। पांचवां झटका हरप्रीत सिंह के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बना सके। इस मैच में सैम करन ने छह, प्रभसिमरन सिंह ने शून्य, रिली रूसो ने एक, और लियाम लिविंगस्टोन ने एक रन बनाया।

नई दिल्ली: रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। वीरवार को खेला गया मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला 'हिटमैन' के आईपीएल करियर का 250वां मैच रहा। रोहित अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 250 या उससे अधिक मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे ज्यादा मैच केवल महेंद्र सिंह धोनी ने खेले हैं, जो आज तक 256 मुकाबलों में खेल चुके हैं। अपने 250वें मैच में रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है क्योंकि उन्होंने आईपीएल में 6,500 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने पंजाब के खिलाफ 25 गेंद में 36 रन की पारी खेली और पारी में 28 रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में 6,500 रन पूरे कर लिए थे।

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 6,500 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में ही यह कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 179वें मैच में साढ़े 6 हजार रन पूरे किए थे। मगर रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे धीमी गति से 6,500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं।

अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 89 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। जीटी के केवल 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को काफी अच्छी शुरुआत मिली, क्योंकि जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने दूसरे ओवर में ही टीम का स्कोर 20 से पार पहुंचा दिया था। मैक्गर्क बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस बीच लगातार विकेट गिरने से दिल्ली भी संघर्ष की स्थिति में नजर आने लगी थी।

पहले मैक्गर्क, फिर पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद शाय होप और अभिषेक पोरेल ने कमान संभाली। अभिषेक ने लो-स्कोरिंग मैच में मात्र 7 गेंद में 15 रन बनाए और साथ ही 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया। दिल्ली का स्कोर पावरप्ले के 6 ओवरों में 67 रन पर पहुंच चुका था, लेकिन टीम 4 विकेट भी गंवा चुकी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख