कराची: हेनरिक क्लासेन और रासी वान डेर डुसैन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में सात विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका इस तरह इस ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा। ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया रही। वहीं, इंग्लैंड को ग्रुप चरण में तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह एक भी मैच जीत दर्ज किए बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गया। दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों में दो जीत और एक बेनतीजा के साथ पांच अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर आ गया है, वहीं तीन मैचों में एक जीत और दो बेनतीजा के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शानदार बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मार्को यानसेन और वियान मुल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया।
जवाब में डुसेन ने 87 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन और क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है।