ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

बंगलुरू: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब टीम के खाते में चार अंक हैं और नेट रनरेट +0.610 हो गया है। वहीं, आरसीबी तीन मैचों में दो जीत के साथ के साथ शीर्ष पर है।

शुक्रवार को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाए और एक गेंद के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत है जबकि आरसीबी को पहली शिकस्त मिली है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी हुई थी। किम गार्थ ने दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। इसके बाद हेली मैथ्यूज को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं नैट सिवर ब्रंट का साथ मिला।

कराची: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रिकलटन के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के लिए केवल रहमत शाह (90) एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिककर खेले लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन का रहा। लगातार विकेट गंवाते हुए पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पदार्पण मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा ने तीन, लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने दो दो जबकि मार्को यानसेन ने एक विकेट झटका। इससे पहले रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा।

दुबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान वनडे में 11,000 रन पूरे करके विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इस सूची में उनके बाद महान सचिन तेंदुलकर (276 पारी), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) का नंबर आता है। रोहित 50 ओवर के प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और कुल 10वें बल्लेबाज हैं।

भारतीय कप्तान ने ग्रुप ए के मैच में 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​ अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने 270वें मैच में यह मुकाम हासिल किया और पारी के लिहाज से वह कोहली के बाद 11,000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था जबकि रोहित ने 261 पारियों में इतने रन बनाए हैं। इस सूची में उनके बाद महान सचिन तेंदुलकर (276 पारी), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) का नंबर आता है।

बंगलुरू: स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। गत चैंपियन आरसीबी ने अब तक इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। आरसीबी की नजरें अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर टिकी होगी।

आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सत्र के पहले मैच में गुजरात जॉएंट्स के खिलाफ 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया था और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को भी आसानी से हराया था। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम के चार अंक हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। टूर्नामेंट में किसी भी अन्य टीम ने अभी तक अपने सभी मैच नहीं जीते हैं।

आरसीबी की टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का अपार समर्थन मिलना तय है। इस मैच में सभी की निगाहें मंधाना पर टिकी रहेंगी जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में 47 गेंद पर 81 रन की तूफानी पारी खेली थी। भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख