ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद: अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है। अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की।

246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हेड ने 32 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पंजाब किंग्स को जब पहला विकेट मिला तब बहुत देर हो चुकी थी। हेड को युजवेंद्र चहल ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट कराया। उन्होंने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। इस समय हैदराबाद का स्कोर 12.2 ओवरों में 171/1 रन था।

हेड के आउट होने के बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला रुका नहीं। उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी वह पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर बरसते रहे।

लखनऊ: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एडेन मार्करम और निकोलस पूरन के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीता। पूरन ने 34 गेंदों पर एक चौका और सात छक्कों की मदद से 61 रन और मार्करम ने 31 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम और पंत ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पंत 2016 के बाद पहली बार आईपीएल में ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्करम और पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। मार्करम ने जहां 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, वहीं पूरन ने 23 गेंदों पर पचासा लगाया। मार्करम को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया।

चेन्नई: केकेआर ने सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सीएसके को आठ विकेट से हराया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और नरेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया। जवाब में नरेन ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए जिसकी मदद से केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सीएसके के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को क्विंटन डिकॉक और नरेन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने 25 गेंदों पर 46 रन जोड़े। हालांकि, कंबोज ने डिकॉक को बोल्ड कर केकेआर को पहला झटका दिया जो 16 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नरेन ने आक्रामक पारी खेली और देखते ही देखते केकेआर का स्कोर 85 रन पहुंच गया। नरेन अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन नूर की गेंद पर वह बोल्ड हो गए। इसके बाद रिंकू सिंह ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

बंगलुरू: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को हरा दिया। दिल्ली ने केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर यह मैच 6 विकेट से जीता। राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए। हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर पाए। दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने भी अच्छा परफॉर्म किया। आरसीबी के लिए टिम डेविड और फिलिप साल्ट ने अच्छी पारियां खेलीं। आरसीबी ने दिल्ली को 164 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

राहुल की मैच विनिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए। राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

दिल्ली की शुरुआत खराब हुई थी। फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर सके। डुप्लेसिस महज 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मैकगर्क 7 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक  7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख