ताज़ा खबरें
चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा: भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

बंगलुरू: गुजरात जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली। महिला प्रीमियर लीग का 12वां मुकाबला गुरुवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने कनिका आहुजा की 33 रनों की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 16.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर 126 रन बनाए और 21 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार हुई। दयालन हेमलता और बेथ मूनी के पहले विकेट के लिए 25 रनों की हुई। रेणुका सिंह ने हेमलता को अपना शिकार बनाया। वह 11 रन बनाकर आउट हुईं जबकि मूनी 17 रन बनाने में कामयाब हुईं। टीम को तीसरा झटका जॉर्जिया वेयरहम ने दिया। उन्होंने हरलीन देओल को एलिस पेरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोर्चा एश्ले गार्डनर और फीबी लिचफील्ड ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान गार्डनर ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए।

वहीं, लिचफील्ड ने 30* रन बनाए। आरसीबी के लिए रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिए।

कनिका आहुजा के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

इस मैच में आरसीबी की खराब शुरुआत हुई। टीम को पहला झटका डिएंड्रा डॉटिन ने दिया। उन्होंने डैनी व्यॉट हॉज को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सकीं। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने तनुजा कंवर के हाथों एलिस पेरी को कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। टीम को तीसरा झटका तनुजा कंवर ने दिया। उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना को हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सकीं।

आरसीबी के लिए कनिका आहुजा ने 28 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। उन्हें तनुजा कंवर ने अपना शिकार बनाया। उनके अलावा राघवी बिष्ट ने 22, ऋचा घोष ने नौ, किम गार्थ ने 14 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम और स्नेह राणा क्रमश: 20 और एक रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट लिए जबकि एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गर्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर।

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, फीबी लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), काशवी गौतम, डींड्रा डोटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख