ताज़ा खबरें
'शिक्षा का व्यावसायिक, सांप्रदायिक व केंद्रीयकरण हो रहा': सोनिया गांधी
ईद पर क्यों की गई बैरिकेडिंग,इसे तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी: अखिलेश

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने सिफारिश की है कि लॉस एंजेलिस में 2028 ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को शामिल किया जाए। हालांकि अंतिम निर्णय ग्रीस में इस सप्ताह के सत्र में आईओसी द्वारा किया जाएगा, लेकिन निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक को उम्मीद है कि इसे हरी झंडी मिल जाएगी।

बॉक्सिंग को लॉस एंजेलिस ओलंपिक के कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था, जिसे 2022 में जारी किया गया था, लेकिन विश्व मुक्केबाजी को खेल के शासी निकाय के रूप में अंतिम मान्यता मिलने के बाद, आईओसी ने अपनी सिफारिश की पुष्टि की।

बाक ने ओलंपिक हाउस से दूर से आयोजित आईओसी कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की बैठक में कहा, "फरवरी में विश्व मुक्केबाजी को अंतिम मान्यता मिलने के बाद हम यह निर्णय लेने की स्थिति में थे। इस सिफारिश को सत्र में जाना है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसे मंजूरी देंगे ताकि दुनिया के सभी मुक्केबाजों को यकीन हो जाए कि वे एलए में ओलंपिक खेलों में भाग ले सकते हैं।"

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को महज 91 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और मैच महज 10.1 ओवरों में जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट ने विस्फोटक बैटिंग की। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली. जबकि जैकब डफी ने 4 विकेट झटके।

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 92 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में मैच जीत लिया। टीम के लिए टिम सीफर्ट और फिन एलन ओपनिंग करने आए। इस दौरान सीफर्ट ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

एलन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए। एलन ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए। टिम रॉबिनसन ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।

मुंबई: नेट सिवर ब्रंट के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। इसी के साथ मुंबई एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में कामयाब हुई। टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 141 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को पहले संस्करण के फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डब्ल्यूपीएल के तीसरे सत्र के फाइनल में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध लड़खड़ाई टीम को संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नताली स्काइवर ब्रंट के साथ 89 की साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई की टीम 149 रन तक पहुंच सकी।

मुंबई: हीली मैथ्यूज के हरफनमौला प्रदर्शन के दमपर मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का सामना खिताबी मैच में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच 15 मार्च (शनिवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए, जो महिला प्रीमियर लीग के किसी मैच की पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में गुजरात 19.2 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी और 47 रन से मुकाबला हार गई।

मुंबई ने गुजरात को दिया 214 रन का लक्ष्य

हीली मैथ्यूज और नेट सिवर ब्रंट की शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। पहले संस्करण की विजेता टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए। यह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का पहली पारी का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने दो और काशवी गौतम ने एक विकेट चटकाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख