ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट में टीम का अंतिम मैच जोस बटलर का भी बतौर कप्तान अंतिम वनडे मैच होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा भी निराशाजनक रहा था। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 0-3 से वनडे सीरीज गंवाई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जोस बटलर पर दबाव अधिक बढ़ गया था। पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि जोस बटलर कप्तानी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। शनिवार को इंग्लैंड के टूर्नामेंट में आखिरी मैच से पहले शुक्रवार को बटलर ने आधिकारिक रूप से कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि कोई दूसरा कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के साथ इस टीम को वहां ले जाएगा जहां उसे जाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "अभी भी दुख और निराशा की भावनाएँ हावी हैं।"

बटलर ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि समय के साथ यह सब बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ़ उठा पाऊंगा और यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है।"

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से हारकर बाहर हुई थी इंग्लैंड

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से ऐसे लचर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम 5 विकेट से हार गई थी। दूसरे मैच में वह बड़े उलटफेर का शिकार हुई। अफगानिस्तान ने उसे 8 रनों से हराया था। इस हार के बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख