ताज़ा खबरें

पुणे: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की एकतरफा जीत हासिल की। कोलकाता ने 177 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और हैदराबाद की टीम को 123 पर ही रोक दिया। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 गेंदों में 49 रन की नाबाद पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी तीन विकेट झटके। कोलकाता की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है।

कोलकाता से मिले 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम को कप्तान केन विलियमसन के रूप में पहला झटका लगा। 9 रन बनाकर गेंद को विकेट के पीछे खेलने की कोशिश में वह आंद्रे रसेल के ओवर में क्लीन बोल्ड हुए। राहुल त्रिपाठी को टिम साउदी ने अपनी गेंद पर एक शानदार कैच लेकर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। शानदार 43 रन की पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा अपना विकेट वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर गंवा बैठे। सुनील नरेन ने 2 रन के स्कोर पर निकोलस पूरन को अपनी गेंद पर कैच कर टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई।

कोलकाता के सबसे अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव ने 32 रन पर एडेन मारक्रम को बोल्ड कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। कोलकाता की ओर से रसल ने तीन और साउदी ने 2 विकेट लिए।

केकेआर का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा जो जानसेन की गेंद पर 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए। नितीश राणा ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और उन्हें उमरान मलिक ने कैच आउट करवा दिया। रहाणे ने भी 24 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए, लेकिन उमरान मलिक ने ही उनकी पारी का भी अंत कर दिया और रहाणे का कैच शशांक सिंह ने लपका। उमरान मलिक ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना तीसरा शिकार बनाया और उन्हें 15 रन पर कैच आउट करवा दिया। रिंकू सिंह को 5 रन के स्कोर पर टीम नटराजन ने आउट किया। सैम बिलिंग्स 34 रन बनाकर भुवी की गेंद पर केन के हाथों कैच आउट हुए। आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों पर 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। वहीं हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख