ताज़ा खबरें

पुणे: फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच आईपीएल 2022 का 49वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की। आरसीबी ने चेन्नई को 13 रन से हराया और अंकतालिका में टॉप 4 में जगह बना ली।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए थे, लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बना सकी और मुकाबला 13 रन से हार गई। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ (28) के रूप में गिरा। रोबिन उथप्पा एक रन बना सके। अंबाती रायुडू (10) भी जल्दी आउट हो गए। डेवन कॉनवे ने दमदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि वे 56 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोइन अली 34 रन बनाकर चलते बने। धोनी ने 2 रन बनाए।

फाफ डुप्लेसी (38) और विराट कोहली (30) ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन का 48वां मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने जीता। पंजाब की टीम ने आईपीएल की अंकतालिका में नंबर एक पर विराजमान गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पंजाब किंग्स ने गुजरात पर शुरुआत से ही लगाम लगा रखी थी। टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंजाब के सामने जीत के लिए 144 रन का टारगेट था, जिसे 16 ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शिखर धवन और जॉनी बेयरेस्टो क्रीज पर उतरे, लेकिन बेयरेस्टो 1 रन बनाकर आउट हो गए। भानुका राजपक्षे ने 40 रन बनाए। शिखर धवन 53 गेंदों में 62 और लियाम लिविंगस्टोन 10 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। शमी के 16वें ओवर में 28 रन लिविंगस्टोन ने बनाए और मैच खत्म कर दिया।

मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ केकेआर ने हार के क्रम को तोड़ दिया है। कोलकाता को इस मुकाबले से पहले लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने टाटा आईपीएल 2022 में आखिरी मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतक के दम पर केकेआर के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को टीम ने नीतिश राणा और रिंकू सिंह की लाजवाब बल्लेबाजी के चलते 5 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। कोलकाता इस जीत के बाद 7वें पायदान पर है, वहीं राजस्थान तीसरे स्थान पर है।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए आज बटलर कमाल नहीं दिखा पाए। वह 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए वहीं उनसे पहले पडिक्कल 2 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे।

पुणे: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में 13 रनों से पटखनी देकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। धोनी के कप्तान बनते ही सीएसके की किस्मत चमक उठी और टीम ने हैदराबाद पर आसान जीत दर्ज की। बता दें, शनिवार को रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तान वापस महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी है। हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी की मदद से 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके सामने हैदराबाद की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मुकेश चौधरी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारे थे। हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई को गायकवाड़ और कॉनवे ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 182 रन जोड़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख