मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए हैं। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। फाफ डुप्लेसी की टीम को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। कोहली 20 रन, फाफ 10, रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हुए। लोमरोर 6 रन पर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 11 रन ही बना सके। पंजाब के लिए रबाडा ने तीन, धवन और चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 42 गेंद में 70 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंद में 66 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट झटके। हसरंगा ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके।
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 11 मैचों में 6 जीत और 12 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल हो गई है। टीम 13 मैचों में 7 जीत और 14 अंक के साथ अभी भी चौथे स्थान पर बरकरार है। लेकिन अन्य टीमें अगर मुकाबला जीतती है तो बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।