ताज़ा खबरें

लंदन: विम्बलडन 2022 के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला निक किर्गियोस से होना है। हालांकि खबर आ रही है कि नडाल इस मैच से अपना नाम वापस ले सकते हैं। राफेल ने मैच से पहले कहा कि पेट की चोट के चलते उन्हें मुकाबले से नाम वापस लेना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में नडाल पेट की चोट के कारण लगभग मुकाबले से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने अंत में 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6(10-4) से जीत दर्ज की। नडाल ने मैच के बाद कहा, 'मैं आपको (सेमीफाइनल खेलने पर) साफ जवाब नहीं दे सकता क्योंकि अगर मैंने आपको साफ जवाब दिया और सेमीफाइनल में और कुछ होता है, तो मैं झूठा बन जाऊंगा। मैं ऑल इंग्लैंड क्लब में आगे खेलने का फैसला करने से पहले कुछ टेस्ट से गुजरूंगा।'

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने विंबलडन 2022 के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करते हुए कमाल कर दिया। वे ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाने में कामयाब हुए। निक किर्गियोस ने सीधे सेटों में चिली के क्रिस्टियन गैरिन को हराया। किर्गियोस ने 6-4, 6-3 और 7-6 से 26 वर्षीय गैरिन को हराया और पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुए।

ऑस्ट्रेलिया के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले निक किर्गियोस ने दो घंटे 13 मिनट तक चले इस मुकाबले में चिली के क्रिस्टियन गैरिन को बुधवार को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 7-6(5) से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

किर्गियोस 2005 के यूएस ओपन में लेटन हेविट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। में जीता। 27 वर्षीय किर्गियोस का सेमीफाइनल में मुकाबला दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल या अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा, जो खबर लिखे जाने तक क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के सामने हैं।

लंदन: सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पाविक बुधवार को विंबलडन में मिश्रित युगल सेमीफाइनल में गत चैंपियन अमेरिका की देसिरा क्राव्स्की और यूके की नील स्कूप्स्की से हार का सामना करना पड़ा। सानिया का विंबलडन में ये आखिरी मैच भी था। क्योंकि भारतीय टेनिस स्टार सानिया इस सीजन के अंत में संन्यास लेने वाली हैं। 35 वर्ष की सानिया छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब हैं हालांकि वह विम्बलडन मिश्रित युगल कभी नहीं जीत सकी। उन्होंने 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन महेश भूपति के साथ और 2014 अमेरिकी ओपन ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस के साथ जीता था।

छठी वरीयता प्राप्त भारत-क्रोएशियाई जोड़ी ने शुरुआती सेट को 6-4 से अपने नाम किया। लेकिन वह अपनी इस बढ़त को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे। सानिया और पाविक ने दूसरे सेट के पहले गेम में दमदार शुरुआत की और 4-3 से बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी ने अच्छा खेल दिखाते हुए वापसी की और दूसरा सेट 7-5 से जीत लिया।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 39 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली है। भारत ने पहला वनडे 4 विकेट से और दूसरा 10 विकेट से जीता था। गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 255 रन बनाए और फिर श्रीलंका को 47.3 ओवर में 216 रन पर समेट दिया।

श्रीलंका की ओर से नीलाक्षी डिसिल्वा टॉप स्कोरर रही, जिन्होंने 59 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान चमारी अटापट्टू ने 44, हसिनी परेरा ने 39 और हर्षिता समाराविक्रमा ने 22 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, मेघना सिंह और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और हरलीन देओल को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 124 रन तक ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख