ताज़ा खबरें

लंदन: कजाखस्तान की एलीना रिबाकीना ने विंबलडन 2022 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में ओंस जेबुअर को 3-6, 6-2, 6-2 से हरा दिया। यह रिबाकीना का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं, ट्यूनीशिया की 27 वर्षीय जेबुअर अरब और अफ्रीकी देशों की पहली महिला बनीं, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई।

सोशल मीडिया पर रिबाकीना और जेबुअर, दोनों की खूब प्रशंसा की जा रही है। फाइनल में पहुंचने पर तीसरी वरीय जेबुअर ने कहा था कि वह कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं। ट्यूनीशिया अरब दुनिया और अफ्रीकी महाद्वीप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा था कि वह अपने देश से अधिक से अधिक खिलाड़ी देखना चाहती हैं।

17वीं वरीय कजाखस्तान की रिबाकीना ने एक घंटे 48 मिनट तक चले फाइनल में तीसरी वरीय ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर को पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए अगले दो सेटों में हराया। इसके साथ रिबाकीना विंबलडन का खिताब जीतने वाली कजाखस्तान और एशिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

एजबेस्टन: भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

कुआलालंपुर: भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय ने जापान के कांता सुनेयामा को हराकर मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ताई जु यिंग को हराने का तरीका नहीं ढूंढ सकीं और टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। पूर्व टॉप-10 खिलाड़ी प्रणय ने 60 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-14 सुनेयामा को 25-23 22-20 से मात दी। सेमीफाइनल में अब प्रणय का सामना आठवीं सीड होंगकोंग के एनजी के लोंग एंगुस से होगा।

इस बीच, सिंधू को एक बार ताई जु यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक हफ्ते पहले भी वह मलेशिया ओपन में चीनी ताइपे की महान खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गई थीं। सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-12, 12-21 से हार मिली।

टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ताई जु के खिलाफ सिंधू की यह करियर की 17वीं हार है। वहीं पिछली सात भिड़ंत में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सिंधू पर बाजी मारी है।

कुआलालंपुर: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधू ने पूरी कोशिश की लेकिन वह शुक्रवार को यहां फिर ताई जु यिंग को हराने का तरीका नहीं ढूंढ सकीं और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। एक हफ्ते पहले भी वह मलेशिया ओपन में चीनी ताइपे की महान खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गई थीं। सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-12, 12-21 से हार मिली।

टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ताई जु के खिलाफ सिंधू की यह करियर की 17वीं हार है। वहीं पिछली सात भिड़ंत में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सिंधू पर बाजी मारी है। पिछली बार सिंधू ने ताई जु को बासेल में 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हराया था जिसमें इस भारतीय के नाम गोल्ड मेडल रहा था।

ताई जु ने अपने तेज तर्रार और सटीक खेल से शुरू में ही इरादे जाहिर कर दिए। वह 10-9 की बढ़त को 15-9 करने में सफल रही और दबदबा बनाते हुए मैच में बढ़त हासिल की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख