ताज़ा खबरें

बर्मिंघम: भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से टीम इंडिया को दूसरी पारी में अब तक 257 रन की बढ़त हासिल हुई है। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 45 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया था और 132 रन की बढ़त हासिल की थी। इस लिहाज से टीम इंडिया की दूसरी पारी में अब तक बढ़त 257 रन की हो चुकी है।

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन के आखिरी ओवर में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 139 गेंदों पर टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत उनका साथ निभा रहे हैं और 46 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

एजबेस्टन: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी पांचवे रिशेड्यूल टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और मेजबान इंग्लैंड के वर्षा प्रभावित दूसरे दिन 84 रन पर पांच विकेट झटक कर पांचवें टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है। बारिश के कारण दूसरे सत्र में खेल रुक गया और चायकाल ले लिया गया। खेल रुकने के समय इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। खेल शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने जो रुट और मोहम्मद शमी ने जैक लीच के विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है।

इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम 416 रनों पर सिमट गई है। भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली। पंत ने 146 रन बनाए, वहीं जडेजा 104 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने ऐलेक्स लीस को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है।

एजबेस्टन: विकेटकीपर ऋषभ पंत के शानदार शतक (146) और उनकी रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नाजुक हालत से उबरते हुए पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने तीन और मैथ्यू पोट्स ने दो विकेट लिये ।

टॉस हारने बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने पांच विकेट मात्र 98 रन पर गंवा दिए थे लेकिन पंत और जडेजा ने इसके बाद डटकर खेलते हुए दोहरी शतकीय साझेदारी की। पंत अंतिम सत्र में 111 गेंदों में 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन तब तक वह भारत को संकट से बाहर निकाल चुके थे। जडेजा 163 गेंदों में दस चौकों के सहारे 83 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जडेजा के साथ मोहम्मद शमी शून्य पर नाबाद हैं।

भारत ने पहले सत्र के मुकाबले दूसरे और तीसरे सत्र में मजबूती पकड़ी। दूसरे सत्र में 23 से अधिक ओवर में 121 रन बने और तीन विकेट गिरे।

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई एक से बर्मिंघम में खेले जाने वाले अधूरी सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में यह तो साफ हो ही गया है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे। इसके बाद फैंस की उत्सुक्ता इसी बात में बची थी कि इस अहम टेस्ट में रोहित के हटने के बाद पारी की शुरुआत कौन करेगा। पहले घोषित मूल टीम में उप-कप्तान केएल राहुल के दौरा शुरू होने से पहले बाहर होने के बाद सेलेक्टरों ने कोई वैकल्पिक ओपनर नहीं ही चुना था, जिसके लिए सहवाग ने सेलेक्टरों को खरी-खोटी भी सुनायी थी। हालांकि, बाद में मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजेने का फैसला किया गया, लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान न तो पिछले दिनों आईपीएल में ही रन बटोर सके, तो उनके पास स्तरीय मैच प्रैक्टिस का अभाव भी है।

अब बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र के अनुसार, मयंक अग्रवाल इस निर्णायक टेस्ट में पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "मयंक को सिर्फ कवर के रूप में टीम में लिया गया है, लेकिन वह यह मैच नहीं खेलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख