ताज़ा खबरें

लंदन: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विम्बलडन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सानिया और पाविच की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वार्टर फाइनल में कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया।

भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी।

ऑल इंग्लैंड क्लब पर मिक्स्ड डबल्स में यह सानिया का बेस्ट प्रदर्शन है। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम में सानिया सिर्फ विम्बलडन खिताब ही नहीं जीत पाई हैं।

बर्मिंघम: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज को ड्रा कर लिया। पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट और बेयरस्टो ने शतक जमाकर इंग्लैंड को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी। जो रूट 142 रन और बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 269 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। जीत के साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। एक टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा था। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड ने केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैदान पर इंग्लैंड ने पहली बार 378 रनों के टारगेट को चेस किया है। भारत की ओर से बुमराह को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 2 विकेट मिले तो वहीं इंग्लैंड का एक विकेट रन आउट के तौर पर गिरा था।

इससे पहले चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो क्रीज पर जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद थे। बता दें कि चौथे दिन के खेल समाप्ति पर इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 259 रन बना लिए थे।

बर्मिंघम: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने भारत पर शिकंजा कस लिया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत द्वारा मिले 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद है। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लिश टीम को पांचवें दिन 119 रन बनाने हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लीज (56) और क्रॉली (46) ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दी थी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे। मगर इसके बाद जसप्रीत बुमराह के कहर ने इंग्लैंड को कुछ देर के लिए बैकफुट पर धकेल दिया था। बुमराह ने क्रॉली और पोप को आउट किया, वहीं लीज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद टीम इंडिया ने इतने ही मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत और श्रीलंका के बीच 4 जुलाई को पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। रेणुका सिंह, मेघना सिंह और दीप्ती शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा की जबर्दस्त बैटिंग के दम पर भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। चार विकेट लेने वाली रेणुका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय बॉलर्स ने 50 ओवर में 173 रनों पर श्रीलंकाई पारी को समेट दिया। मेघना और दीप्ती ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से एमा कंचना ने नॉटआउट 47 रनों की पारी खेली, जबकि निलाक्षी डि सिल्वा ने 32 रनों का योगदान दिया। कप्तान चमारी अटापट्टू 27 ही रन बना पाईं। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 25.4 ओवर में ही 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख