ताज़ा खबरें

सिंगापुर: भारत के मिथुन मंजूनाथ ने उलटफेर करते हुए बुधवार को हमवतन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को हराया, जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। अप्रैल में ओरलियांस मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले मंजूनाथ ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे में 21-17 15-21 21-18 से हराया। दुनिया के 77वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से भिड़ेंगे।

इससे पहले सिंधू को महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15 21-11 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अगले दौर में वियतनाम की थुइ लिन एनगुएन से भिड़ेंगी।

चौबीस साल के मंजूनाथ ने श्रीकांत के खिलाफ पुरुष एकल मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई।

चांगवान: आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप 2022 में मेहुली घोष और साहू तुषार माने की जोड़ी ने कमाल कर दिया। महुली-तुषार की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल की और भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पलक और शिव नरवाल की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा के तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जीत दर्ज करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

फॉर्म में चल रही मेहुली और तुषार की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में एस्टर मेसजारोस और इस्तवान पेन की हंगरी की जोड़ी को 17-13 से हराया। इजराइल की जोड़ी तीसरे जबकि चेक गणराज्य की जोड़ी चौथे स्थान पर रही। सीनियर स्तर पर तुषार का भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है, जबकि मेहुली ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता। मेहुली ने इससे पहले काठमांडू में 2019 दक्षिण एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।

टेरेसा (स्पेन): भारतीय महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में कप्तान सविता पुनिया के दमदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा को हरा दिया। एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप में ये अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत और कनाडा के बीच सोमवार को खेले गए मैच में नियमन समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन भारतीय टीम ने कनाडा को शूटआउट में 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।

कनाडा के लिए मैडलिन सेको (11वें मिनट) ने गोल किया, जबकि सलीमा टेटे (58वें मिनट) ने नियमन समय में भारत के लिए गोल करके स्कोर को बराबर किया। गोलकीपर सविता पुनिया ने कप्तानी प्रदर्शन करते हुए शूटआउट में कुल छह गोल बचाए, जबकि नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने अपने मौकों को गोल में बदलते हुए भारत को प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दिलाई। हालांकि, टीम पदक की रेस से बाहर है।

भारतीय महिलाओं ने मैच की आक्रामक शुरुआत करते हुए अधिकांश समय गेंद पर कब्जा बरकरार रखा। हालांकि, कनाडा के हाफ में जगह बनाने के बावजूद वह विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकी।

लंदन: भारत ने इंग्लैंड को द ओवल में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 7.2 ओवर में 19 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। बुमराह के इस लाजवाब प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया मेजबानों को 110 रनों पर समेटने में कामयाब रही।

यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर है। 111 रनों के लक्ष्य को रोहित शर्मा और शिखर धवन को जोड़ी ने बिना विकेट गिरे 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित ने इस दौरान 58 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली, वहीं धवन ने 31 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह को उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है।

पिच पर घास को देखते हुए भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिखाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख