ताज़ा खबरें

क्वालालंपुर: मलेशिया मास्टर्स में भारत को बड़ा झटका लगा। दिग्गज शटलर साइना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। साइना लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर में हारकर बाहर हुईं हैं। इसके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले दौर के कड़े मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में बिंग जियाओ को 21-13 17-21 21-15 से हराया। इस जीत के साथ दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में बिंग जियाओ के खिलाफ मिली हार का बदला ले लिया। हालांकि, चीनी खिलाड़ी का अब भी सिंधु के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 10-9 का है।

वहीं, दूसरी तरफ लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहला मैच में दक्षिण कोरिया की किम गा युन ने 21-16 17-21 14-21 से हरा दिया। पहला गेम साइना ने अपने नाम किया था।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। शिखर धवन को कप्तान और जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इसके अलावा उमरान मलिक का टीम में चयन नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। बता दें कि वनडे टीम में उमरान को जगह नहीं दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारत की वनडे टीम में अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हूडा और शुबमन गिल जैसे सितारों को मौका दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि भारतीय तेज गेंदबाज उमरान को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।

एम्सटेलवीन: भारतीय महिला हॉकी टीम अभी तक एफआईएच वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। भारतीय टीम ने पहले दो मैच ड्रॉ पर रोके। पहला मैच इंग्लैंड से था, जबकि दूसरा मैच चीन से, अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। गुरुवार को भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारत को अगर डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल का टिकट चाहिए तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए एतिहासिक चौथा स्थान हासिल करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले दो मैचों में टोक्यो खेलों के ब्रोन्ज मेडलिस्ट विजेता इंग्लैंड और चीन से 1-1 से ड्रॉ खेला। सविता की अगुआई वाली भारतीय टीम अभी दो अंक के साथ पूल बी में तीसरे स्थान पर है। चीन और न्यूजीलैंड उससे ऊपर हैं। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को इंग्लैंड को 3-1 से हराया।

लंदन: विम्बलडन के डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को सनसनीखेज मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को हराकर 11वीं बार एसडब्ल्यू19 के सेमीफाइनल में जगह बनायी। जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "इस बेहतरीन लड़ाई के लिये जैनिक को खूब बधाई। वह अपनी उम्र के लिये काफी परिपक्व हैं। उनके पास अभी बहुत वक्त है।"

पहले दो सेट में 2-0 से पिछड़े हुए जोकोविच ने कहा, "पहले दो सेट और अंतिम तीन सेट दो अलग-अलग मैचों से थे। वह शुरुआत दो सेट में मुझसे बेहतर खिलाड़ी थे, लेकिन दूसरे सेट के अंत में मैंने प्रकृति की पुकार के लिये ब्रेक लिया। मैंने अपना मनोबल बढ़ाने के लिये खुद से बात की और अपनी एकाग्रता हासिल करने का प्रयास किया।" यह सातवीं बार था कि सर्बिया के जोकोविच पहले दो सेट में पिछड़ने के बाद मैच जीते हों।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख