ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। शिखर धवन को कप्तान और जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इसके अलावा उमरान मलिक का टीम में चयन नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। बता दें कि वनडे टीम में उमरान को जगह नहीं दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारत की वनडे टीम में अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हूडा और शुबमन गिल जैसे सितारों को मौका दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि भारतीय तेज गेंदबाज उमरान को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख