ताज़ा खबरें

सिंगापुर: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद 17-21, 21-11, 21-19 से जीत दर्ज की। सिंधू का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है। मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधू पहली बार सेमीफानल में पहुंची है।

अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं। सिंधू का सामना अब गैर वरीय कावाकामी से होगा। जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। 

दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को पहले गेम में काफी दिक्कतें आई। वह रक्षात्मक खेल में पिछड़ गई लेकिन दूसरे गेम में वापसी करके ब्रेक तक तीन अंक की बढत बना ली। ब्रेक के बाद क्रॉसकोर्ट पर विनर लगाकर लगातार सात अंकों के साथ बराबरी की।

लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी गुरुवार को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला गया। टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी और उसे 100 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद विश्व विजेता इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट झटके।

कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंद खेलकर बिना रन बनाए आउट हुए। शिखर धवन 26 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हुए। विराट कोहली अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 16 रन पर आउट हुए। सूर्यकुमार 27 रन बनाकर बोल्ड हो गए। हार्दिक पांडया 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 29 और मोहम्मद शमी ने 23 रन बनााए।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस दौरे पर रोहित शर्मा टी20 सीरीज में टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं।

हैरान करने वाली बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन की फिर से वापसी हो गई है। दिग्गज ऑफ स्पिनर को पहले टी20 विश्व कप में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद एक ही सीरीज वे खेल पाए और फिर बाहर हो गए। हालांकि, अच्छी बात ये है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है, लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में लौट पाएंगे।

इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम से उनको आराम मिला था, जबकि टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है।

सिंगापुर: भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने बुधवार को सिंगापुर ओपन 2022 के अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। नेहवाल ने कोर्ट 4 पर खेलते हुए हमवतन मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-15 से हराया। नेहवाल ने मालविका बंसोड़ के खिलाफ दोनों गेम में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

दूसरी तरफ भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए। कश्यप को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से हराया।

इससे पहले भारत के मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा ने बुधवार को यहां अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर उलटफेर किया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख