ताज़ा खबरें

लंदन: महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स विम्बलडन ओपन के पहले दौर में बाहर हो गईं। 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी अमेरिका की इस खिलाड़ी को फ्रांस की हारमोनी टैन ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार दिया। गैर-वरीयता प्राप्त टैन ने महिला एकल के इस मैच को 7-5, 1-6, 7/6 (10/7) से अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर, पुरुष एकल में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।

दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरुंडोलो को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3, 3-6, 6-4 से हराया। नडाल ने ग्रैंड स्लैम करियर की 306वीं जीत हासिल की। इस मामले में उन्होंने अमेरिका की महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी कर ली। ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नडाल और नवरातिलोवा से आगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (369 मैच), सेरेना विलियम्स (365 मैच) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (328 मैच) आगे हैं।

कुआलालंपुर: भारतीय महिला बैडमिंटन की दो दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल बुधवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरीं जिसमें सिंधू ने दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि साइना को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में 21-13 21-17 से हराया लेकिन लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की आइरिस वैंग के खिलाफ सीधे गेम में 37 मिनट में 11-21 17-21 से हार मिली।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने भी चोट के बाद वापसी करते हुए सकारात्मक नतीजा हासिल किया और कोरिया के हियो क्वांग ही को 21-12 21-17 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

सातवीं वरीय सिंधू अगले दौर में थाईलैंड की 21 साल की फिटायापोर्न चाइवान से भिड़ेंगी जो विश्व जूनियर रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं।

नई दिल्ली: नाथन लायन के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 212 रन पर समेट दिया लेकिन पहली पारी के शुरूआती तीन विकेट 98 रन पर गंवा भी दिये। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने डेविड वॉर्नर (25) को पगबाधा आउट किया और मार्नस लाबुशेन (13) को असिथ फर्नांडो के हाथों लपकवाया। ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट 35 रन पर गिर गए थे। स्टीव स्मिथ छह रन बनाकर रन आउट हो गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा 47 और ट्रेविस हेड छह रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले लियोन के पांच और लेग स्पिनर मिशेल स्वीपसन के तीन विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को कम स्कोर पर आउट कर दिया।

श्रीलंका के लिये निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 58 रन बनाये । उन्होंने छठे विकेट के लिये एंजेलो मैथ्यूज (39) के साथ 42 रन जोड़े। श्रीलंका ने पांच विकेट 97 रन के भीतर गंवा दिये। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लंच तक स्कोर दो विकेट पर 68 रन था।

लंदन: एजबेस्टन टेस्ट से करीब दो दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है।
लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया नए कप्तान बुमराह के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, टीम मीटिंग में बुमराह को कप्तानी करने की जानकारी दे दी गई है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, रोहित की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है। वह अब भी आइसोलेशन में हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बुमराह का कप्तान बनना तय है। वह टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख