ताज़ा खबरें

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने विंबलडन 2022 के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करते हुए कमाल कर दिया। वे ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाने में कामयाब हुए। निक किर्गियोस ने सीधे सेटों में चिली के क्रिस्टियन गैरिन को हराया। किर्गियोस ने 6-4, 6-3 और 7-6 से 26 वर्षीय गैरिन को हराया और पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुए।

ऑस्ट्रेलिया के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले निक किर्गियोस ने दो घंटे 13 मिनट तक चले इस मुकाबले में चिली के क्रिस्टियन गैरिन को बुधवार को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 7-6(5) से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

किर्गियोस 2005 के यूएस ओपन में लेटन हेविट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। में जीता। 27 वर्षीय किर्गियोस का सेमीफाइनल में मुकाबला दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल या अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा, जो खबर लिखे जाने तक क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के सामने हैं।

निक किर्गियोस 2013 के फ्रेंच ओपन में पहली बार ग्रैंड स्लैम खेलने उतरे थे। इसके बाद से उन्होंने दर्जनों बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में भाग लिया, लेकिन कभी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके। क्वार्टर फाइनल भी निक ने अपनी सरजमीं पर 2015 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेला था। ये पहला और आखिरी मौका विंबलडन 2022 से पहले था, जब वे क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरे थे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख