ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: देश की लोकप्रिय कंपनी पार्ले के फूड प्रोडक्ट में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पार्ले के एक बिस्किट पैकेट में कीड़े लगे बिस्किट निकलें। जिसके बाद उपभोक्ता ने मुआवजे की मांग की है।

मुबंई के ठाणे के एक उपभोक्ता को एक पैकेटे में खराबी के बाद उपभोक्ता निवारण मंच में अपील की थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए ठाणे के अतिरिक्त उपभोक्ता निवारण मंच द्वारा उपभोक्ता मोहम्मद जुबेर को 35 हजार रूपए का मुआवजा देने का आदेश बिस्किट कंपनी को दिया गया है।

गौरतलब है कि उपभोक्ता जुबेर शेख ने शिकायत की थी कि उसने नवी मुंबई के सीबीडी, बेलापुर क्षेत्र में 25 रूपए का पार्ले बिस्किट का पैकेट खरीदा था, जब उसने वह पैकेट खोला तो उसमें से कीड़े निकले।

नई दिल्ली: सरकार की अगले साल मार्च तक रसोई गैस (एलपीजी) पर सब्सिडी खत्म करने की पहल के तहत एक बार फिर एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ-साथ अब विमान से सफर करना भी महंगा हो सकता है। एलपीजी के दाम रविवार को 1.50 रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं, विमान ईंधन एटीएम के दाम छह प्रतिशत बढ़ गए हैं। अगस्त से यह जेट ईंधन कीमतों में लगातार तीसरी बढ़ोतरी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में मजबूती की वजह से यहां भी एटीएफ के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में अब एटीएफ का दाम 3,025 रुपये बढ़कर 53,045 रुपये प्रति किलोलीटर होगा। अभी तक इसकी कीमत 50,020 रुपये प्रति किलोलीटर है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने नए मूल्यों की जानकारी दी है। इससे पहले एक सितंबर को एटीएफ कीमतों में 4 फीसदी या 1,910 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी समाप्त करने के लिए हर महीने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।

नई दिल्ली: तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) क्षेत्र में पतंजलि एक प्रमुख खिलाड़ी बन रहा है। योग गुरु रामदेव ने कहा है कि उनकी योजना पतंजलि को अगले 4 सालों में सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रांड बनाना है। 10,000 करोड़ के पतंजलि समूह के लिए अपने 'उत्तराधिकार की योजना' का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी उनके द्वारा प्रशिक्षित लगभग 500 साधुओं की एक टीम होगी।

एक टॉक शो में योगगुरू ने कहा कि अगले दो सालों में पतंजलि एक लाख करोड़ रुपये की उत्पादन क्षमता हासिल करेगा। अभी हमारी हरिद्वार इकाई की उत्पादन क्षमता 15,000 करोड़ है और तेजपुर की 25,000 करोड़ रुपये। हमारी नई इकाईयां नोएडा, नागपुर, इंदौर और आंध्र प्रदेश में आ रही हैं। हमारे पास 50 छोटी इकाइयां हैं, जहां हम खाद्य तेल, नमक, आदि बना रहे हैं।

यहां तक कि अगर हम 1 लाख करोड़ रुपये की उत्पादन क्षमता हासिल करते हैं, तो यह 10 लाख करोड़ रुपये के कुल बाजार का 10 फीसदी हिस्सा ही होगा।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही जींस, ट्राउजर्स, कुर्ता, कमीज, सूटिंग, स्पोर्ट्सवियर और योग वियर भी बेचेगी।

नई दिल्ली: नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह में 18 सितंबर तक 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस दौरान 5400 करोड़ रुपये की अघोषित आय की भी पहचान हुई है।

उन्होंने नोटबंदी के फायदे और इसके बाद आयकर विभाग की मुस्तैदी पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'मौजूदा वित्त वर्ष में 18 सितंबर तक कुल संग्रहित राशि में 3.7 लाख करोड़ रुपये यानी 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2016-17 के दौरान प्रत्यक्ष कर में 8,49,818 करोड़ रुपये यानी 14.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।'

जेटली ने आयकर विभाग की पहल पर वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि करदाताओं की संख्या में 2012-13 के 4.72 करोड़ रुपये के मुकाबले 2016-17 में 6.26 करोड़ रुपये वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, 'जहां तक काले धन के खिलाफ कदम उठाने का सवाल है विभाग ने सरकार के सत्ता में आने के बाद कई पहल किए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख