ताज़ा खबरें
'शिक्षा का व्यावसायिक, सांप्रदायिक व केंद्रीयकरण हो रहा': सोनिया गांधी
ईद पर क्यों की गई बैरिकेडिंग,इसे तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी: अखिलेश

वाशिंगटन: अमेरिकी अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी का सामना कर रहे हजारों संघीय कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने का आदेश दिया। यह आदेश छह संघीय एजेंसियों को दिया गया, जिनमें ट्रेजरी, वेटरन्स अफेयर्स, कृषि, रक्षा, ऊर्जा और आंतरिक विभाग शामिल हैं। इन कर्मचारियों को "खराब प्रदर्शन" के आधार पर निकाला गया था, लेकिन कोर्ट ने इस वजह को महज दिखावा करार दिया। जस्टिस विलियम अलसुप ने यह फैसला एक याचिका पर सुनवाई के बाद सुनाया, जो कर्मचारी संघों की ओर से दायर की गई थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जज ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने खराब प्रदर्शन के आधार पर निकाले गए कर्मचारियों को गलत तरीके से हटाया था। उन्होंने कहा कि यह औचित्य केवल वैधानिक आवश्यकताओं से बचने का प्रयास था और यह कर्मचारियों के वास्तविक प्रदर्शन पर आधारित नहीं था।

सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी कोर्ट ने कहा, 'यह एक दुखद दिन है जब हमारी सरकार अच्छे कर्मचारियों को निकाल देती है और कहती है कि यह प्रदर्शन के आधार पर किया गया था, जबकि यह झूठ है।'

वाशिंगटन: 9 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी फिर टल गई है। नासा ने पहले घोषणा की थी कि 13 मार्च को दोनों को वापस लाया जाएगा, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण यह मिशन स्थगित कर दिया गया। उन्हें लेने जा रहे मिशन क्रू-10 को नासा ने टाल दिया है। इस मिशन को बीते दिन यानी 12 मार्च को स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च किया जाना था।

यह लंबी देरी बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई तकनीकी खामियों के कारण हुई है। मिशन की लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले ही ग्राउंड सिस्टम में समस्या आने के कारण इसे रोकना पड़ा। नासा के प्रवक्ता डेरोल नेल के अनुसार, समस्या हाइड्रोलिक सिस्टम में थी, जबकि रॉकेट और अंतरिक्ष यान पूरी तरह ठीक थे। इस तकनीकी बाधा ने मिशन को फिर से अनिश्चितता में डाल दिया है। अब उनकी वापसी नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन पर निर्भर करती है। इस मिशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन देरी के कारण इसे फिर से शेड्यूल किया गया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान का आदियाला जेल से एक पैगाम आया है। मंगलवार (11 मार्च, 2025) को भेजे गए इस संदेश में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में इन दिनों आतंकवाद की आग फैली हुई है, जबकि उनके शासनकाल में ऐसा नहीं था।

पाकिस्तान की विदेश नीति पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद ने एक बार फिर देश में अपनी जड़ें जमा ली हैं। हमारे कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने आतंकवाद पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाया था और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रहा था। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में हमारी रैंकिंग में चार पायदान का सुधार हुआ था। हालांकि, सत्ता परिवर्तन ने इस प्रगति को उलट दिया और दुर्भाग्य से, पाकिस्तान एक बार फिर वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।’ इमरान खान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान की विदेश नीति को उसके आंतरिक मामलों की तरह ही सबसे खराब तरीके से संभाला जा रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च 2025) को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने ट्रेन में मौजूद बीएलए के सभी लड़कों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अब बंधकों को निकालने का काम किया जा रहा है।

विस्फोट कर यात्रियों को बनाया बंधक

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया था। ट्रेन के 9 डिब्बों में करीब 450 यात्री थे. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में बंधकों को बचाया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बचाए गए नागरिकों का इस्तेमाल आतंकवादी मानव ढाल के रूप में कर रहे थे। इस घटना में कितने यात्रियों की मौत हुई है उसका पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सभी आतंकवादी मारे गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख