ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया में संदिग्ध उल्फा आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार सुबह एक जवान के शहीद होने की खबर मिली थी। बाद में एक आईईडी ब्लास्ट के बाद शहीद होने वाले जवानों की ये संख्या तीन हो गई। टेररिस्ट ने सेना की गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने बताया कि एक घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। संदिग्ध आतंकी उल्फा के बताए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 जवानों के घायल होने की भी खबर है। इलाके के डीजीपी ने घटना की पुष्टि की है।

गुवाहाटी: असम लोक सेवा आयोग के सदस्य समद उर रहमान को संगठन में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में गुवाहाटी के पास रंगिया से आज गिरफ्तार किया गया जबकि राज्य सरकार ने जांच की निगरानी करने के लिए एक विशेष निगरानी दल :एसएसटी: का गठन किया है। राज्य सरकार ने सात नवंबर को असम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार पॉल द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार को लेकर चल रही जांच की निगरानी करने के लिए एसएसटी का गठन किया था। पुलिस ने बताया कि रहमान को ‘भगोड़ा’ घोषित किया गया था। उन्हें कल रात एक बजे रंगिया में उनके घर से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए गुवाहाटी लाया गया। पुलिस ने कहा कि पड़ोसी बक्सा जिले की पुलिस ने सूचना के आधार पर रंगिया में रहमान के घर को घेर लिया था। वह कथित तौर पर बक्सा जिले में छुपे हुए थे। उन्होंने गुवाहाटी पुलिस और डिब्रुगढ़ की विशेष जांच पुलिस को को सूचित किया जिसने पहले चार नवंबर को एपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार पॉल को गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने कहा कि रहमान को गुवाहाटी लाया गया है और उन्हें काहिलिपाडा में चौथी असम पुलिस बटालियन (एपीबीएन) में रखा गया है। वहां राकेश से भी पूछताछ की जा रही है। रहमान का नाम तब सामने आया था जब नकद के लिए बदले नौकरी कांड में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी माबूद अली चौधरी को गिरफ्तार किया गया था।

गुवाहाटी: राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के संगठन भारत का विभाजन कराना चाहते हैं। राहुल यहां उनके खिलाफ एक संघ पदाधिकारी द्वारा दायर मामले के संदर्भ में आए थे। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के मामले दर्ज किए जाने से परेशान नहीं होने वाले हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और काफी संख्या में कांग्रेस समर्थकों की मौजूदगी में राहुल ने कहा, ‘मैं देश की एकजुटता और देश के लोगों के बीच प्रेम और स्नेह के पक्ष में हूं। ये लोग (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) चाहते हैं कि मैं किसानों के लिए न लड़ूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता। ये मेरे डीएनए में है। ये मेरे भीतर है। मैं डरता नहीं हूं। मुझे डिगाया नहीं जा सकता। मैं खुश हूं, उन्हें जितने चाहें उतने मामले दर्ज कराने दीजिए।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वे देश की एकजुटता के लिए खड़े हैं और वे संघ तथा ऐसे सभी संगठनों की विचारधारा के खिलाफ हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं और देशहित के लिए नुकसानदायक हैं।’ राहुल ने दावा किया कि इस तरह के मामले उन्हें अपनी उप्र यात्रा के पथ से डिगाने और परेशान करने के लिए दायर किए जा रहे हैं। उन्होंने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे खिलाफ इस तरह के मामले मुझे गरीब किसानों, समाज के कमजोर तबकों, मजदूरों और बेराजगार युवकों के अधिकारों की दिशा में काम करने से रोकने के लिए दायर किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मेरी यात्रा जारी है। ऐसे मामले मुझे परेशान करने के लिए हैं।’

गुवाहाटी: असम में आज 3.1 और 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। फिलहाल जानमान के किसी नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि गुवाहाटी और राज्य के अन्य स्थानों पर 3.1 तीव्रता का पहला झटका तड़के पांच बजकर 30 मिनट पर आया। इसका केंद्र राज्य के कारबी आंगलोंग जिले में धरती से दस किलोमीटर नीचे स्थित था। दूसरा मध्यम तीव्रता का झटका सुबह सात बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र भारत-म्यांमा क्षेत्र में जमीन से 100किमी नीचे स्थित था। शिलांग से प्राप्त खबर के मुताबिक मेघालय और ज्यादातर पूर्वोत्तर इलाके में भी मध्यम तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया है। यहां के क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने को बताया कि सुबह लगभग सात बजकर 11 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया और इसका केंद्र मणिपुर के नजदीक म्यांमा में था। यहां भी जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख