ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

तेजपुर: असम में लापता हुए सुखोई-30 फाइटर जेट का मलबा तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद आज (शुक्रवार) मिला गया है। एसयू-30 एमकेआई विमान ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजपुर सलोनीबाड़ी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद विमान से संपर्क टूट गया था। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसमें चालक दल के दो सदस्य सवार थे । हालांकि अब तक विमान के सवार दो पायलटों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मलबा उसी जगह के पास से मिला है जहां से उसका आखिरी बार संपर्क टूटा था। डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया, लापता सुखोई..30 लड़ाकू विमान का मलबा विमान की अंतिम अज्ञात स्थिति के पास मिला जो तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शोणितपुर जिले में थी । उन्होंने कहा कि अभी वहां मौसम बहुत खराब है। इस वजह से परेशानी आ रही है। आपको बता दें कि चीन सीमा के पास तेजपुर एयर फोर्स बेस स्टेशन से मंगलवार सुबह उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान आखिरी बार 12:30 बजे तक ग्राउंड सपॉर्ट के संपर्क में था। सुखोई- 30 ने एयरफोर्स स्टेशन बेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि विमान नियमित ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ान पर था।

12:30 बजे जब विमान अरुणाचल के डौलसांग इलाके में था तभी रेडार से रेडियो संपर्क खो बैठा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख